लखनऊ (ब्यूरो)। अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में रविवार को होने वाले आईपीएल मैच को लेकर खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव एवं अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने इकाना स्टेडियम में जाकर तैयारियों का जायजा लिया और कई बिंदुओं पर निर्देश जारी किए।

सुरक्षा मानकों का पालन हो

अपर मुख्य सचिव सहगल ने कहा कि स्टेडियम में सुरक्षा मानकों का पूरा पालन किया जाए। जिला प्रशासन और स्टेडियम के अधिकारी पूरा तालमेल बनाकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि पार्किंग स्थल से स्टेडियम तक आने के लिए बस की व्यवस्था कराई जाए। पार्किंग स्थल पर भी मैच देखने के लिए स्क्रीन लगाई जाये। टिकट के साथ दर्शकों को पार्किंग स्थल की भी सूचना भेजी जाए साथ ही पार्किंग स्थल पर पुलिस कंट्रोल रूम भी बनाया जाए।

दर्शकों की एंट्री के लिए पांच गेट

इकाना स्टेडियम के पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री के लिए पांच गेट हैं। टिकट पर एंट्री गेट का उल्लेख होगा। क्यूआर कोड स्कैन कर लोग पार्किंग स्थल तक पहुंच सकेंगे। स्टेडियम में मेडिकल बूथ एवं एंबुलेंस भी उपलब्ध रहेंगी। मैच के सफल आयोजन के लिए स्टेडियम में बड़ी संख्या में कार्मिक तैनात रहेंगे। इनके अलावा जिला प्रशासन द्वारा भी पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल उपलब्ध कराया जा रहा है। बैठक में डीएम सूर्यपाल गंगवार, संयुक्त पुलिस आयुक्त उपेन्द्र कुमार अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

*******************************************

जमुना झील पहुंचीं मंडलायुक्त, अपने सामने ध्वस्त कराया अतिक्रमण

शुक्रवार को मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब ऐशबाग स्थित जमुना झील पहुंचीं। उन्हें यहां अतिक्रमण किए जाने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। उन्होंने खुद मौके पर खड़े होकर अतिक्रमण को ध्वस्त कराया साथ ही निर्देश दिए कि झील पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले कब्जेदारों पर एफआईआर कराके उन्हें जेल भेजा जाए। उन्होंने यह भी कहा कि आन रिकार्ड जो भी बंजर भूमि है, उसे तत्काल खाली कराया जाए। मंडलायुक्त ने कहा कि अवैध कब्जेदार की ओर से कई अन्य जमीनों पर भी कब्जा किए जाने की जानकारी मिली है, इसकी जांच कराई जाए और कड़ी कार्रवाई की जाए।