लखनऊ (ब्यूरो)। स्कूल जा रहे बच्चों की सेहत का ख्याल रखने के लिए दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने हेल्थ मीटर एक्टिविटी शुरू की है। इस एक्टिविटी के पहले दिन शुक्रवार को केजीएमयू की मदद से सेंट जोसेफ स्कूल की राजाजीपुरम और रुचि खंड ब्रांच में क्लास 1-5 तक के बच्चों का हेल्थ चेकअप किया गया। जहां डॉक्टर्स की टीम ने बच्चों को कई हेल्थ मानकों पर जांचा और उनको हेल्थ फिटनेस सर्टिफिकेट दिया। साथ ही उनको हेल्दी रहने के लिए जरूरी टिप्स भी दिए।

डाइट और सेहत के बारे में पूछा

केजीएमयू के एक्सपर्ट डॉक्टर्स की टीम ने दोनों स्कूलों में पहुंचकर स्टूडेंट्स की आंख, वजन, दांत, नाखून आदि का हेल्थ चेकअप किया। साथ ही उनको हेल्दी और फिट रहने का मंत्र भी दिया। एक्टिविटी के दौरान डॉक्टर्स की टीम ने स्टूडेंट्स को उनके हेल्थ के लिए क्या-क्या अच्छा और क्या खराब है, इसके बारे में विस्तार से बताया। साथ ही बेसिक हाइजीन के बारे में भी विस्तार से बताया और न सिर्फ खुद इसे फॉलो करने बल्कि अपने फ्रेंड्स से भी इसे शेयर करने की अपील की, ताकि हर कोई हेल्दी और फिट बने।

सभी ने लिया हिस्सा

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की हेल्थ मीटर एक्टिविटी में जहां स्कूलों में पढऩे वाले स्टूडेंट्स ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। वहीं स्कूल की प्रिंसिपल, टीचर समेत अन्य स्टाफ ने भी बच्चों की बेहतर केयर व फ्यूचर के लिए योगदान किया। डॉक्टर्स की टीम से हेल्थ रिलेटेड कई सवाल भी पूछे। हेल्थ मीटर एक्टिविटी में डॉ। राजीव मिश्रा के नेतृत्व में डॉ। स्मृति वर्मा, डॉ। अक्षता एमए, डॉ। क्रिस्टोफर जेम्स और डॉ। अभिनव कुमार एक्सपर्ट टीम में शामिल रहे।

आज इन स्कूलों में लगेगा कैम्प

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की हेल्थ मीटर एक्टिविटी के अंतर्गत शनिवार को सीतापुर रोड स्थित सेंट जोसेफ स्कूल और कृष्णा नगर स्थित न्यू पब्लिक इंटर कॉलेज में हेल्थ कैम्प लगाया जाएगा, जिसमें क्लास 1 से 5 तक में पढऩे वाले बच्चों का एक्सपर्ट डॉक्टर्स द्वारा चेकअप किया जाएगा।

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के साथ मिलकर केजीएमयू की टीम ने विभिन्न स्कूलों में बच्चों की हेल्थ चेक की। साथ ही, बच्चों की बेहतर ग्रोथ के लिए जरूरी टिप्स भी दिए। जिससे फ्यूचर में हेल्दी बने रहने के लिए उनको काफी मदद मिलेगी।

-डॉ। राजीव मिश्रा, केजीएमयू

डीजे आईनेक्स्ट का बच्चों की हेल्थ को लेकर किया जा रहा यह प्रयास सराहनीय है। इसका फायदा स्टूडेंट्स को भी मिलेगा। उनको अपनी बेसिक हेल्थ की डॉक्टर्स से सही जानकारी मिल रही है। इस इवेंट का हिस्सा बनकर काफी खुशी हो रही है।

-डॉ। लीना मिश्रा, प्रिंसिपल सेंट जोसेफ, राजाजीपुरम

डीजे आईनेक्स्ट सोशल एक्टिविटीज में हमेशा आगे रहता है। हेल्थ मीटर भी ऐसी ही एक शानदार एक्टिविटी है, जिसमें बच्चों को न सिर्फ अपनी हेल्थ के बारे में जानने को मिलता है, बल्कि एक्सपट्र्स से यह भी पता चलता है कि खुद को एक्टिव और हेल्दी कैसे रखें।

-वंदना खरे, प्रिंसिपल, सेंट जोसेफ, रुचि खंड