लखनऊ (ब्यूरो)। अधीक्षण अभियंता एके मित्तल ने बताया कि निर्माण खंड लखनऊ-10 की टीम द्वारा विकास नगर योजना में सेक्टर 6 एवं सेक्टर 9 में आवासीय भूमि पर अवैध रूप से बन रहे कॉमर्शियल कॉम्प्लैक्स को सील किया गया। आवासीय परिसर संख्या 6/20, 9/10 एवं 9/17 पर नियम विरुद्ध कॉम्प्लैक्स का निर्माण कराया जा रहा था। निर्माणकर्ताओं को कई बार नोटिस दिया गया लेकिन निर्माण जारी रहा। जिसके कारण शनिवार को सीलिंग की कार्रवाई की गई। कार्रवाई में अधिशासी अभियंता एखलाक अहमद, सहायक अभियंता डीके गोयल एवं मो। शाहीन, अवर अभियंता गोवर्द्धन लाल एवं रोहन राजपूत आदि शामिल रहे।

व्यवसायिक भूखंड से कब्जा हटाया

एलडीए टीम ने शनिवार को प्रियदर्शिनी योजना स्थित सेक्टर बी के व्यवसायिक भूखंड पर काबिज अवैध कब्जे को बुलडोजर लगाकर ध्वस्त किया गया। अधिशासी अभियंता के के बंसल ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा उक्त भूखंड पर अवैध रूप से झुग्गी-झोपड़ी डालकर अवैध कब्जा कर लिया गया था। जिसे शनिवार को हटाया गया। उक्त भूखंड की कीमत लगभग 9 करोड़ रुपये है।

सहादतगंज में अवैध निर्माण सील किया

जोन-7 के जोनल अधिकारी कमलजीत सिंह ने बताया कि साबाब (लल्लू), द्वारा बिना स्वीकृत मानचित्र के लगभग 400 वर्गफिट में भूतल पर निर्माण कराया जा रहा था। जिसके विरुद्ध कारण बताओ नोटिस एवं विकास कार्य रोको नोटिस जारी की गयी थी लेकिन निर्माण जारी रहा। इस पर उपरोक्त के विरूद्ध वाद संख्या 187/2022 योजित किया गया था। वाद में पक्ष द्वारा कोई स्वीकृत मानचित्र प्रस्तुत नहीं किया गया। जिसके चलते सीलिंग की कार्रवाई की गई।