लखनऊ (ब्यूरो) । स्वास्थ्य विभाग द्वारा राजधानी मे लगातार सैंपलिंग का काम किया जा रहा है। रोज करीब 17-18 हजार के सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। सभी सैंपल केजीएमयू और लोहिया संस्थान में जांच के लिए भेजे जाते हैं।


हो रही है लोगों को प्रॉब्लम
केजीएमयू भेजे जा रहे सैंपल की रिपोर्ट लोगों को देर से मिल रही है। जिसकी वजह से जांच कराने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि किसी को अपना इलाज कराना है तो किसी को बाहर आवश्यक काम के लिए जाना है। लोग पूरे दिन पोर्टल पर रिपोर्ट आने का इंतजार करते रहते हैं। रिपोर्ट समय से न आने से लोगों पर मानसिक दबाव भी बढ़ रहा है, क्योंकि अगर कोई पॉजिटिव निकलता है तो रिपोर्ट देर से आने की वजह से वो संक्रमण को और फैला सकता है। ऐसे में संस्थान को चाहिए कि लोगों को जल्द से जल्द रिपोर्ट मिल सके यह सुनिश्चित कराए।

कभी-कभी तकनीकि दिक्कतों की वजह से रिपोर्ट में देरी हो सकती है। फिलहाल सभी को रिपोर्ट समय पर दी जा रही है।
डॉ। सुधीर सिंह, प्रवक्ता केजीएमयू