- स्वस्थ्य होने पर 201 मरीजों को किया गया डिस्चार्ज

- संक्रमण की वजह से 5 की मौत

LUCKNOW: राजधानी में मंगलवार को 171 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। करीब चार माह के बाद संक्रमितों का आंकड़ा दो सौ के नीचे आया है। वहीं 201 मरीजों को पूरी तरह ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है जबकि संक्रमण की वजह से 5 मरीजों की मौत हुई।

कम हुई एक्टिव होम आइसोलेट मरीजों की संख्या

राजधानी में एक्टिव होम आइसोलेट मरीजों की संख्या घटकर 1767 हो गई है जबकि अबतक 47155 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। वहीं मंगलवार को कोविड प्रोटोकाल के तहत 71 मरीजों को अस्पताल आवंटित किए गए और देर शाम तक 39 मरीजों को विभिन्न कोविड अस्पतालों में भर्ती कराया गया। कुल 32 मरीजों ने होम आइसोलेशन के लिए अनुरोध किया है।

7752 सैंपल लिये गये

सर्विलांस एवं कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने 7752 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए केजीएमयू भेजे हैं। वहीं कोविड कंट्रोल रूम से होम आइसोलेशन के 1685 मरीजों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली गई और हेलो डॉक्टर सेवा पर 97 मरीजों ने स्वास्थ्य संबंधी परामर्श लिया।

यहां मिले संक्रमित

एरिया संख्या

इंदिरा नगर 17

गोमती नगर 18

तालकटोरा 10

रायबरेली रोड 11

आशियाना 10

हजरतगंज 10

नोट- अन्य एरिया में भी कोरोना संक्रमित मिले हैं।