लखनऊ (ब्यूरो)। गोसाईंगंज इलाके में शादी समारोह से लौटे किसान का शव उसके खेत मे रविवार की सुबह मिलने से हड़कंप मच गया। बेटे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस के शव की जांच पड़ताल करने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया। गोसाईंगंज पुलिस के मुताबिक, शनिवार की शाम रज्जाकपुर गांव निवासी किसान दिनेश कुमार वर्मा (50) अपने बेटे शिवम के साथ किसी रिश्तेदार के यहां आयोजित शादी समारोह में शामिल होने बाराबंकी गया था। जहां किसी से दिनेश का झगड़ा भी हुआ था। बेटे शिवम के अनुसार, वापस लौटते समय पिता को खेत के पास उतार दिया था। वह बाइक लेकर घर आ गया था। सुबह करीब आठ बजे जब पिता को चाय नाश्ता देने खेत पहुंचा तो वह जमीन पर अचेत अवस्था मे पड़े थे।

आंख के पास चोट के निशान

शिवम ने बताया कि घटना की जानकारी पुलिस को दी। इंस्पेक्ट गोसाईंगंज दीपक कुमार पांडेय के मुताबिक, जांच के दौरान उसके दाहिने आंख की भौ पर चोट का निशान था। मृतक की मौत की वजह स्पष्ट नहीं हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

********************************************

युवती को लेकर हुए विवाद में मारी थी अस्पताल कर्मी को गोली

विकास नगर स्थित मामा चौराहे पर सिगरेट की दुकान पर अस्पताल कर्मी सूरज को एक युवती को लेकर हुए विवाद के चलते शनिवार शाम गोली मारी गई थी। दोनों आरोपियों की पहचान हो गई है। दोनों लखीमपुर के रहने वाले हैं। पुलिस ने सूरज के भाई की तहरीर पर दोनों के खिलाफ जानलेवा हमले समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एक टीम गिरफ्तारी के लिए लखीमपुर भेजी गई है।

युवती को परेशान कर रहा था अरशद हुसैन

इंस्पेक्टर विकास नगर अजय ङ्क्षसह ने बताया कि सूरज मूल रूप से उन्नाव के पुरवा के रहने वाले हैं। वह अलीगंज के आइमैक्स हास्पिटल में नौकरी करते हैं। साथ में एक युवती भी काम करती है। सूरज के भाई संजय का आरोप है कि लखीमपुर खीरी के महाराज नगर में रहने वाला अरशद हुसैन युवती को काफी समय से परेशान कर रहा था। वह युवती पर शादी का दबाव बना रहा था। विरोध पर युवती को धमकी देता था। कुछ दिन पहले अरशद हास्पिटल में भी घुस आया और शादी का दबाव बनाने लगा। इस पर सूरज ने विरोध किया था। विरोध पर उसने सूरज को धमकी दी थी।

लखीमपुर खीरी भेजी गई टीम

शनिवार रात सूरज हास्पिटल से निकलकर मामा चौराहे पर पान की दुकान पर रुके। आरोप है कि यहीं पर अरशद हुसैन ने साथी शीनू के साथ पहुंचकर उस पर फायर झोंक दी। सूरज मौके पर ही गिर गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि सूरज की हालत पहले से अब ठीक है। अरशद और शीनू की गिरफ्तारी के लिए एक पुलिस टीम लखीमपुर खीरी भेजी गई है। जल्द ही दोनों को गिरफ्तार किया जाएगा।

********************************************

एलएलबी के छात्र ने साथी संग ड्राइवर की हत्या कर लूटी थी गाड़ी

ओला कैब चालक की हत्या कर लूटने वाले आरोपी एलएलबी छात्र सूरज राजपूत और मोनू चौहान को संडे को गाजीपुर पुलिस ने जेल भेज दिया। इनके पास से वारदात में प्रयुक्त दो चाकू, 1600 रुपये, कार, मोबाइल आदि बरामद हुआ है। आरोपियों ने अपने शौक पूरे करने के लिए वारदात को अंजाम दिया था।

तकरोही ले जाकर की हत्या

एडीसीपी उत्तरी कासिम आब्दी ने बताया कि बदमाशों ने मंगलवार को चालक शिवशंकर की कैब बुक कराई। बुङ्क्षकग पर ले जाने के बहाने चिनहट के तकरोही में चाकू से गोदकर उसकी हत्या की और शव किसान पथ के पास गड्ढे में फेंककर झाडिय़ां डाल दीं। कार और अन्य सामान लूट ले गए। शिवशंकर का पता न चलने पर उनके भाई ने गाजीपुर थाने में बुधवार को गुमशुदगी दर्ज कराई। इसके बाद सर्विलांस समेत कई टीमें लगाई गई। शनिवार को उसका शव बरामद हुआ था।

कॉल डिटेल्स से आधार पर पकड़ा

काल डिटेल्स के आधार पर पहले मोनू को पकड़ा गया। उसके नंबर से कार बुक की गई थी। फोन सूरज ने किया था। गिरफ्तार आरोपी मोनू अयोध्या के मवई वजीराबाद का रहने वाला है। यहां चिनहट में गणेशपुर में सूरज के घर के पास रहता था। आरोपियों ने अपने शौक को पूरा करने के लिए हत्या व लूट की वारदात को अंजाम दिया था।