लखनऊ (ब्यूरो)। सआदतगंज के कैंपबेल रोड पर एसएस मैरिज लॉन के पास अर्ध निर्मित मार्केट की सीढिय़ों पर में मंगलवार को एक युवक की डेडबॉडी मिली, जो करीब 10 दिन पुरानी बताई जा रही है। इंस्पेक्टर सआदतगंज सिद्धार्थ मिश्रा ने अनुसार मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। संभवत: मृतक नशेड़ी था, क्योंकि उसका हाथ नीला पड़ गया था। मृतक जींस और टीशर्ट पहने है।

पीएम रिपोर्ट का इंतजार
मार्केट के जीने पर मिली युवक की लाश करीब 10 दिन पुरानी होने की वजह से बुरी तरह से क्षत विक्षत थी। जिसकी वजह से शरीर पर चोट के जाहिरा निशान भी नजर नहीं आ रहे थे। स्थानीय लोगों का कहना था कि इस अर्ध निर्मित मार्केट की देखरेख में कोई सुरक्षा गार्ड भी नहीं है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट के बाद मौत की वजह सामने आ सकेगी।

**************************************************
शराब पीने से मना करने पर सिर पर फोड़ी बोतल
पीजीआई के कल्ली पूरब में देशी वाइन शॉप में बैठकर शराब पीने से मना करने पर दबंगों ने सेल्समैन के सिर पर बोतल फोड़कर उसे लहुलूहान कर दिया। घायल ने दबंगों के खिलाफ पीजीआई थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। मूलरूप से उन्नाव के अजगैन निवासी मुरारी ने बताया कि वह पीजीआई स्थित कल्ली पूरब गांव स्थित देशी शराब के ठेके में सेल्समैन है। सोमवार को पीजीआई क्षेत्र निवासी पिंटू अपने दो अज्ञात साथियों संग शराब खरीदने के बाद वहीं पीने लगा, तो उन्होंने दुकान बंद करने की बात कही, जिसपर उन लोगों ने कांच की बोतल से उस पर हमला कर उसे घायल कर दिया। इसके बाद वे उसे जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकले।

**************************************************
छात्रा की फर्जी आईडी बनाकर किया आपत्तिजनक पोस्ट
इटौंजा इलाके में एक छात्रा के नाम की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर उससे आपत्तिजनक पोस्ट की गई। इसकी जानकारी छात्रा को उसकी सहेलियों ने दी, जिसके बाद छात्रा ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। छात्रा के मुताबिक, आशीष राजपूत नाम के युवक ने यह आईडी बनाई है। इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र के मुताबिक, तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।