- 70 लाख की लागत से नगर निगम लगवाएगा फूलों के पौधे, टेंट सिटी में लगेंगे औषधीय पौधे

- 510 फायर फाइटर्स आग के खतरों से निपटने के लिये तैनात होंगे

pankaj.awasthi@inext.co.in

LUCKNOW: डिफेंस एक्सपो-2020 को अविस्मरणीय बनाने के लिये जहां मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है वहीं, प्रदेश सरकार के तमाम विभाग भी इस ओर पूरा जोर लगाए हुए हैं। आयोजन स्थल और आसपास की जगहें खूबसूरत और इको फ्रेंडली दिखाई दें, इसके लिये नगर निगम ने हार्टीकल्चर पर भारी भरकम रकम खर्च कर 1.50 लाख फूलों के पौधे लगवाए हैं। इसके अलावा टेंट सिटी में औषधीय पौधे वहां पहुंचने वाले देशी-विदेशी मेहमानों का ध्यान अपनी ओर खीचेंगे। वहीं, पूरे आयोजन स्थल को आग के खतरे से सुरक्षित रखने के लिये विभिन्न जिलों से 135 फायर फाइटर्स पूरे समय अलर्ट रहेंगे। आइये आपको बताते हैं ऐसी ही तैयारियों के बारे में जिनसे डिफेंस एक्सपो न सिर्फ आयोजन के दिनों में बल्कि लंबे समय तक यहां आने वालों की यादों में खुशनुमा पलों के रूप में सुरक्षित रहेगा-

बॉक्स।

यहां लग रहे फूलों के पौधे

चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट, शहीद पथ के डिवाइडर पर, आयोजन स्थल व आसपास, टेंट सिटी

बॉक्स।

यह फूल बिखेरेंगे रंग

डहेलिया, गजेनिया, डेन्थस, पेटूनियां, आइस फ्लोबर, बैगोनियां, टोरेनिया, वंडरलैंड, पैंसी, ग्लोक्सीनिया, स्टॉक सिनड्रेरा, गेंदा

बॉक्स

औषधीय पौधे करेंगे आकर्षित

ब्राह्मी, तुलसी, चिरायता, हल्दी, एलोवेरा

पिपली

बॉक्स

रिवर फ्रंट पर पुलिस मित्र गोताखोर

गोमती रिवर फ्रंट पर नेवी व आर्मी के शो के दौरान 15 हजार दर्शकों को पास इश्यू होंगे। हादसे के मद्देनजर पुलिस मित्र गोताखोरों की तैनाती का निर्णय लिया गया है। एडीसीपी नॉर्थ राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि इसके लिये डेढ़ दर्जन निजी गोताखोरों को जल पुलिस के साथ गोमती नदी में तैनात किया जाएगा।

बॉक्स।

आग से निपटने के पुख्ता इंतजाम

डिफेंस एक्सपो जैसे भारी भरकम आयोजन में आग के खतरों से निपटने के लिये भी व्यापक इंतजाम किये गए हैं। चीफ फायर ऑफिसर विजय कुमार सिंह ने बताया कि पूरे आयोजन को पांच सेक्टर हेलीपैड, आयोजन स्थल सेक्टर 15 वृंदावन कॉलोनी, टेंट सिटी, इंदिरागांधी प्रतिष्ठान और रिवर फ्रंट में बांटा गया है। जहां 510 फायर फाइटर्स 24 घंटे तैनात रहेंगे। इन सभी जगहों पर कुल मिलाकर 40 फायर टेंडर्स तैनात रहेंगी।

बॉक्स

फायर अफसर व कर्मियों की तैनाती

3 सीएफओ

5 फायर स्टेशन ऑफिसर

20 फायर स्टेशन सेकेंड ऑफिसर

70 लीडिंग फायरमैन

90 ड्राइवर

350 फायरमैन