-राजधानी के तमाम डिपार्टमेंटल स्टोर्स व एप साइट के जरिए हर रोज हो रही जरूरी सामानों की सप्लाई

-प्रेगनेंट लेडीज, न्यू बॉर्न बेबीज, ऑनलाइन एजुकेशन के सामानों को भी होम डिलीवरी में किया गया शामिल

LUCKNOW : कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हूं। जिला प्रशासन द्वारा शुरू की गई जरूरी सामानों की होम डिलीवरी सुविधा नित नई रफ्तार पकड़ रही है। लॉक डाउन के दौरान इसकी पॉपुलेरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि महज 21 दिन में तमाम डिपार्टमेंटल स्टोर व एप बेस्ड साइट्स के जरिए अब तक होम डिलीवरी की संख्या 3.50 लाख का आंकड़ा छूने वाली है। लॉक डाउन में लोगों की दिक्कतों को देखते हूं। जिला प्रशासन ने प्रेगनेंट लेडीज, न्यू बॉर्न बेबीज व ऑनलाइन एजुकेशन के सामानों को जरूरी सामानों की सूची में शामिल करते हुए इसकी भी होम डिलीवरी को मंजूरी दे दी है।

बॉक्स।

बेकरी आइटम्स व ब्रेड का भी घर बैठे ले रहें लुत्फ

डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि आजकल के खान-पान का मुख्य हिस्सा बन चुके बेकरी आइटम्स और ब्रेड को एसेंशियल सर्विसेज में शामिल किया गया है। लोगों की मांग को देखते हुए ब्रेड व बेकरी आइटम्स की डोर टू डोर सप्लाई की व्यवस्था की गई है। इसी क्रम में पूरे शहर में 47 हजार 499 घरों में ब्रेड व बेकरी आइटम्स की डोर टू डोर डिलीवरी कराई गई है।

इन एरिया को किया जा रहा कवर

अलीगंज, विकासनगर, आशियाना, हिंदनगर, कृष्णानगर, आलमबाग, गोमतीनगर, जानकीपुरम, इंदिरानगर, रायबरेली रोड, डालीगंज, सरोजनीनगर, कठौता, लालकुआं, राजाजीपुरम, विभूतिखंड, बाजारखाला, बिरहाना, रकाबगंज, चौक, ठाकुरगंज, हजरतगंज, बंदरियाबाग, डालीबाग, गौतमपल्ली, हुसैनगंज, उदयगंज, मशकगंज, सआदतगंज, अशर्फाबाद, अकबरी गेट, चौपटिया, इंदिरानगर, चिनहट, चारबाग, मवैया, कृष्णानगर, एलडीए कॉलोनी, दुबग्गा, तेलीबाग, वृंदावन कॉलोनी, नक्खास, यहियागंज, राजाबाजार समेत शहर के सभी प्रमुख इलाके

किसने कितनी डिलीवरी की

स्टोर डिलीवरी

ईजी डे 14500

बिगबाजार 22302

स्पेंसर्स 19550

स्मार्ट बनिए 14864

विशाल मेगामार्ट 8613

मेट्रो होलसेल 2280

बेस्ट प्राइस 1139

स्विगी 33783

अमेजन 5985

जोमेटो 22705

राउंड ओ क्लॉक 10998

ग्रोफर्स इंडिया 25790

बिग बास्केट 23815

फ्लिपकार्ट 6727

शॉप किराना 10975

ऑनलाइन काका 5039

स्वास्तिक ट्रेडर्स 5071

फैमिली बाजार 18880

अन्य फुटकर स्टोर 42796

यह सामान भी किये गए शामिल

-फिश

-प्रेगनेंट लेडीज के लिये जरूरी सामान

-न्यू बॉर्न बेबी से संबंधित सामान

-ऑनलाइन एजुकेशन से संबंधित सामान

वर्जन

लॉक डाउन के दौरान आम लोगों को घर पर ही जरूरी सामान मिल सकें इसके लिये वृहद स्तर पर होम डिलीवरी की सुविधा शुरू की गई है। इसकी निरंतर मॉनीटरिंग भी की जा रही है। लोगों की मांग पर जरूरी सामानों की लिस्ट में इजाफा किया गया है।

अभिषेक प्रकाश

डीएम, लखनऊ