लखनऊ (ब्यूरो)। एक बार फिर से कलेक्टे्रट में शुक्रवार को महिला समस्या निराकरण दिवस आयोजित हुआ। जिसमें डीएम अभिषेक प्रकाश ने महिलाओं की समस्याओं को खुद सुना और उनका त्वरित निस्तारण कराया। डीएम ने बताया कि सुबह 11 बजे से 1 बजे के मध्य सभी जिला स्तरीय कार्यालयों में महिलाओं की समस्याओं की प्राथमिकता पर सुनवाई एवं निराकरण कराया गया। इस दौरान पूर्व में आई शिकायतों के निस्तारण का स्टेटस भी देखा गया।

ये मामले आए सामने

1. मिथलेश स्वर्णकार निवासी कल्ली पश्चिम ने पट्टा आवंटन संबंधी प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर डीएम ने पट्टा आवंटन करने निर्देश दिए।

2. प्रार्थिनी नगीना देवी ने प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि काशीराम शहरी गरीब योजना के तहत आवंटित हुए मकान में कब्जा दिलाया जाए। इस पर डीएम ने तुरंत पीओ डूडा को कॉल कर प्रार्थिनी के प्रार्थना पत्र पर कार्रवाई करते हुए शनिवार तक कब्जा दिलवाने के निर्देश दिए।

कुल 94 कंपलेन आईं

डीएम ने बताया कि जनपद में महिला समस्या निराकरण दिवस के अवसर पर कुल 94 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनका विवरण इस प्रकार है।

1. कार्यालय जिलाधिकारी (कलेक्ट्रेट)- 9 प्रकरण

2. कार्यालय मुख्य विकास अधिकारी- 16 प्रकरण

3. तहसील सदर अंतर्गत- 10 प्रकरण

4. तहसील बीकेटी- 5 प्रकरण

5. तहसील मलिहाबाद- 6 प्रकरण

6. तहसील सरोजनीनगर- 18 प्रकरण

7. तहसील मोहनलालगंज-30 प्रकरण

एलडीए ने हुसैनगंज में अवैध निर्माण किया सील

एलडीए की ओर से अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। प्रवर्तन जोन 6 के जोनल अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि रिजवान, गुफरान व अन्य द्वारा दीप होटल के पीछे जहूरी गढ़ैया, हुसैनगंज में प्राधिकरण से बगैर नक्शा स्वीकृत कराये अवैध निर्माण किया जा रहा था। जिसके खिलाफ विहित न्यायालय में वाद योजित किया गया था। वाद पक्ष द्वारा निर्माण के संबंध में कोई स्वीकृत मानचित्र प्रस्तुत न किये जाने पर अवैध रूप से किये गये निर्माण को सील किये जाने के आदेश दिये गये थे।