लखनऊ (ब्यूरो)। दो दिनों के अंदर पूरे फुटपाथ और रोड के किनारे का अतिक्रमण हटवा लिया जाये, रेहड़ी व पटरी दुकानदारों को वेंडिंग जोन में शिफ्ट करें, ये निर्देश शुक्रवार को जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने दिये। डीएम शुक्रवार को अचानक चारबाग पहुंच गये। उन्होंने चारबाग की टै्रफिक व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के शुरुआत चारबाग बस अड्डे से हुई। उन्होंने देखा कि रोड पर दूर तक दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा है। फुटपाथ पर रेहड़ी वालों का कब्जा है। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि रोड और फुटपाथ को दो दिन में खाली करा लें। उन्होंने स्थानीय दुकानदारों से बातचीत की और कहा कि वे स्वयं कब्जा हटा लें वरना नगर निगम और पुलिस के द्वारा कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने अधिशाषी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया कि चारबाग इलाके में नत्था होटल से लेकर केकेसी कालेज तिराहे तक सड़कके दोनों ओर विभाग की भूमि का चिन्हाकंन करके उसकी मार्किंग 2 दिन में करा लें, ताकि पीडब्लूडी की भूमि की सीमा का निर्धारण हो सके।

अस्थाई वेडिंग जोन बनाने का आदेश

इसके बाद डीएम चारबाग मेट्रो स्टेशन के नीचे पहुंचे। वहां रेहड़ी व पट्टी दुकानदारों ने रोड पर अतिक्रमण किया हुआ था, जिसके कारण यातायात बाधित होता है। जिलाधिकारी द्वारा नगर निगम को निर्देश दिया कि इन दुकानदारों को वेंडिंग जोनों में शिफ्ट किया जाए और आजीविका को ध्यान में रखकर कदम उठाये जायें।

50 मीटर के दायरे में गाडिय़ां नहीं

इसके बाद डीएम ने रविंद्रालय के पास चल रहे टैम्पो और ऑटो बस स्टैंड का निरीक्षण किया। उन्होंने देखा की बीच रोड पर वाहनों को रोककर सवारियों को बैठाया और उतारा जा रहा था। उन्होंने परिवहन विभाग को निर्देश दिये कि केकेसी से बस स्टाप के बीच एक भी बस नहीं रुकनी चाहिए। वाहन को रोकने वाले ड्राइवर पर कड़ी कार्रवाई की जाये। चौराहे के 50 मीटर की परिधि में किसी भी प्रकार का वाहन न खड़ा होने पाये। साथ ही, चारबाग आरक्षण केंद्र के आसपास भी कहीं वाहन न खड़े हों।

मनाया महिला समस्या निराकरण दिवस

महिलाओं की समस्याओं के त्वरित एवं प्रभावी निराकरण के लिए कलेक्ट्रेट के कक्ष संख्या 49 में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने महिलाओं की समस्याओं को सुना और उनका निस्तारण कराया। उन्होंने बताया कि सुबह 11 बजे से 1 तक अधिकारियों ने अपने-अपने कार्यालयों में महिलाओं की समस्याओं को सुना। जनसुनवाई के दौरान कलेक्ट्रेट, विकास भवन सहित पांचों तहसीलों में कुल 127 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। डीएम ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यालयों में भी महिलाओं की समस्याओं की प्राथमिकता पर सुनवाई एवं निराकरण कराया गया।

महिला समस्या निराकरण दिवस पर प्राप्त शिकायतें

- कार्यालय जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट-8 प्रकरण

- कार्यालय मुख्य विकास अधिकारी-16 प्रकरण

- तहसील सदर अंतर्गत-22 प्रकरण

- तहसील बीकेटी अंतर्गत-19 प्रकरण

- तहसील मलिहाबाद अंतर्गत-10 प्रकरण

- तहसील सरोजनीनगर अंतर्गत-17 प्रकरण

- तहसील मोहनलालगंज अंतर्गत-35 प्रकरण