लखनऊ (ब्यूरो)। पिछले दिनों हुई व्यापार बंधु समिति की बैठक में व्यापारियों की ओर से उठाई गईं समस्याओं को लेकर डीएम सूर्यपाल गंगवार ने नगर निगम, जल निगम, बिजली विभाग, पीडब्ल्यूडी एवं स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अधिकारियों एवं स्मार्ट सिटी के अधीन कार्य करने वाले ठेकेदारों के साथ बैठक की और शहर की व्यस्त रोड्स पर अधूरे पड़े कार्यों की क्रमवार समीक्षा की गई। डीएम ने चेतावनी दी है कि यदि 31 मार्च से पहले अधूरे कार्य पूरे नहीं किए गए या नवनिर्मित रोड धंसती है तो संबंधित ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर तक कराई जाएगी।

इन रोड्स पर रहा फोकस

डीएम ने शहर की मुख्य रोड्स जैसे लाटूश रोड, शिवाजी मार्ग, टीएन रोड, डीएन वर्मा रोड, गुइन रोड, जगत नारायन रोड, नजीराबाद रोड, नबीउल्लाह रोड, किदवई रोड, लिबर्टी सिनेमा से बालाकदर रोड, कंचन मार्ग खुनखुनजी रोड, चौक इत्यादि के अधूरे कार्यों को लेकर कहा कि 31 मार्च से पहले सभी अधूरे कार्य पूरे कर लिए जाएं। जो ठेकेदार लापरवाही कर रहे हैैं, उन्हें ब्लैक लिस्ट करते हुए एफआईआर दर्ज कराई जाए।

कोआर्डिनेशन कमेटी का गठन

डीएम ने पीडब्लूडी, बिजली विभाग, जल निगम व नगर निगम आदि की एक को आर्डिनेशन कमेटी का गठन किया जाए। बैठक में उपस्थित व्यापारियों द्वारा बताया गया कि लाटूश रोड पर लोक निर्माण विभाग द्वारा रोड कटिंग करके छोड़ दी गई है, जिससे आवागमन बाधित होता है। इस पर विभाग द्वारा बताया गया कि कार्य लगभग पूरा हो गया है, बस रोड का रेस्टोरेशन करना बाकी है। जब डीएम ने कार्य पूरा करने की समय सीमा की जानकारी मांगी तो उन्हें बताया गया कि कार्य पिछले वर्ष ही पूरा होना था लेकिन डेडलाइन को बढ़ाया गया था। इस पर डीएम नाराज हुए और निर्देश दिए कि जब भी किसी सार्वजनिक स्थल पर कोई कार्य शुरू किया जाए तो संबंधित विभागों जैसे नगर निगम या एलडीए आदि से एनओसी लेना सुनिश्चित किया जाए। कार्य मे देरी करने के संबंध में डीएम ने कार्यदायी संस्था श्यामा कंस्ट्रक्शन को कड़ी फटकार लगाते हुए सात दिनों में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए अन्यथा फर्म को ब्लैक लिस्ट करते हुए एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

शिवाजी मार्ग पर जलभराव

व्यापारियों द्वारा अवगत कराया गया कि शिवाजी मार्ग पर भी सीवरलाइन का कार्य चल रहा है और जलभराव की भी समस्या है। इस पर डीएम ने जल निगम को कड़े निर्देश दिए कि सोमवार शाम तक जल निकासी कराते हुए जलभराव खत्म कराया जाए और अगले सात दिनों में कार्य को पूरा करना सुनिश्चित किया जाए। पीडब्ल्यूडी द्वारा बताया गया कि शिवाजी मार्ग पर जो सीवर लाइन का कार्य किया गया है उसमें कुछ जगह सीवर लाइन लीकेज की समस्या आ रही है। जिससे रोड के रेस्टोरेशन के बाद रोड खराब हो रही है। डीएम ने गुइन रोड पर पडऩे वाले आवासीय परिसरों को पानी कनेक्शन देने के लिए जल निगम को निर्देश दिए।

अवैध कब्जे गिराए जाएंगे

नक्खास मार्केट में एलडीए की जमीन में निर्धारित पार्किंग के स्थान में निर्मित अवैध दुकानों एवं चंदन नगर मार्केट में हुए अवैध कब्जों को गिराने के संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किए जाने के बाद कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जयप्रकाश नगर से पकरी का पुल व खजाना मार्केट के पास अधूरे कार्यों को जल्द पूरे किए जाने के निर्देश दिए गए।

ये रहे मौजूद

बैठक में नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, लखनऊ व्यापार मंडल अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा, कोषाध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता, उप्र आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के वरिष्ठ महामंत्री सुरेश छाबलानी आदि मौजूद रहे।

************************************************

हजरतगंज मल्टीलेवल पार्किंग के रूफ टॉप पर होगा रेस्टोरेंट

मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब ने हजरतगंज स्थित मल्टीलेवल पार्किंग का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि पार्किंग की डेंटिंग-पेंटिंग, लाइटिंग और मेंटिनेंस का कार्य प्राथमिकता पर कराया जाए। निरीक्षण के दौरान मल्टीलेवल पार्किंग के सामने लगे डेडपोल को तत्काल हटाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मल्टीलेवल पार्किंग के सामने किसी प्रकार का अतिक्रमण न रहे साथ ही पार्किंग में गाडिय़ों के आवागमन वाले गेट पर एंट्री और एग्जिट का बोर्ड लगवा लिया जाए।

सेफ्टी कैमरों को फिर से चेक करें

मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि मल्टीलेवल पार्किंग में लगे फायर अलार्म और सेफ्टी के लिए लगे कैमरों को दोबारा चेक करा लिया जाए। अगर कोई उपकरण खराब है तो उसको तत्काल सही कराया जाए। मल्टीलेवल पार्किंग को आकर्षक बनाने के लिए रूफ टॉप पर रेस्टोरेंट संचालन किये जाए। निरीक्षण में यह भी साफ हुआ कि कुल लिफ्ट्स की संख्या आठ है, जिसमें से दो ही लिफ्ट कार्य कर रही हैैं, शेष छह लिफ्ट्स को भी चालू करने के निर्देश दिए गए।