लखनऊ (ब्यूरो)। सातवें वेतनमान की मांग को लेकर चक गजरिया स्थित कल्याण सिंह कैंसर संस्थान के डॉक्टरों ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान डॉक्टरों ने परिसर में स्थित कल्याण सिंह की प्रतिमा के सामने बांह में काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया। नाराज डॉक्टरों के मुताबिक, अफसरों की लेतलतीफी के चलते संस्थान से कई सुपर स्पेशियलिटी डॉक्टर संस्थान छोड़ कर जा सकते हैं, जिसका नुकसान मरीजों को उठाना पड़ सकता है। ऐसे में जल्द से जल्द इन मांगों को पूरा किया जाये।

काला फीता बांध जताया विरोध

कैंसर संस्थान में सुबह करीब 30 सीनियर डॉक्टर और 100 से अधिक रेजीडेंट डॉक्टर ने हाथ में काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। डॉक्टरों का कहना है कि सरकार कैंसर संस्थान के साथ सौतेला बर्ताव कर रही है। डॉक्टर मेहनत से कैंसर मरीजों की सेवा कर रहे हैं। इसके बावजूद डॉक्टरों की समस्या का समाधान नहीं हो रहा है, जबकि लोहिया में 7वां वेतनमान मिलना शुरू हो चुका है। ऐसे में डॉक्टरों का मनोबल टूट रहा है। जिसके चलते संस्थान को नए डॉक्टर तक नहीं मिल रहे है। इस दौरान निदेशक प्रो। आरके धीमन मौके पर पहुंचे और उनको समझाने का प्रयास किया। जिसके बाद डॉक्टरों ने 25 को प्रस्तावित सांकेतिक हड़ताल को टाल दिया है।

19 डॉक्टर दे चुके हैं इस्तीफा

कैंसर संस्थान में रोजाना 300 से अधिक मरीज आते हैं। वहीं, 100 से अधिक मरीज रेडियोथेरेपी का फायदा उठा रहे हैं और 3 ओटी संचालित की जा रही हैं। पर इसके बावजूद संस्थान में कार्यरत डॉक्टरों को पीजीआई के समकक्ष वेतनमान देने की बात को अबतक लागू नहीं किया गया है। जिसके चलते बीते चार साल में करीब 19 डॉक्टर संस्थान को अलविदा कह चुके है। वहीं, कई और डॉक्टर भविष्य में संस्थान छोड़ सकते है। ऐसे में संस्थान प्रशासन को जल्द से जल्द मांगों को पूरा करना चाहिए।