लखनऊ (ब्यूरो)। 19 मार्ग एवं अन्य स्थानों पर पानी का छिड़काव कराने के लिए नगर निगम प्रशासन की ओर से नई मशीनरी मंगाई गई है। जिसे मेयर संयुक्ता भाटिया एवं नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने रविवार को 1090 चौराहे से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

ये मशीनरी लगाई गई
40 ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रिंकलर्स
8 एंटी स्मॉग गन
8 मैकेनिकल स्वीपिंग मशीन

इन मार्गों पर विशेष नजर
1- शिवाजी मार्ग, सुन्दरबाग, मकबूलगंज, घसियारी मंडी, नाका हिंडोला
2 बेलदारी लेन, लालबाग निकट नावेल्टी सिनेमा
3 कैसरबाग ऑफिसर्स कॉलोनी, अमीनाबाद
4 छोटा क्रॉसिंग, बीएन रोड, लालबाग
5 यूपीएसआरटीसी हेड क्वार्टर, हजरतगंज
6 शाहनजफ रोड
7 स्वास्थ्य भवन, कैसरबाग
8 गांधी भवन, कैसरबाग।
9 सप्रूमार्ग
10 राणा प्रताप मार्ग, हजतरगंज
11 प्रेम नगर, हजरतगंज
12 महात्मा गांधी मार्ग, हजरतगंज
13 एफसीआई रोड, टिकैत रोड
14 मिल रोड, गुड शेड रोड
15 मालवीय नगर, ऐशबाग रोड
16 कोठारी बंधु मार्ग, टिकैत रोड
17 गौरी शंकर श्रीवास्तव मार्ग
18 मिनी स्टेडियम रोड
19 महात्मा गांधी मार्ग नरपतखेड़ा

धूल उडऩे की मुख्य वजह
इन मार्गों पर धूल उडऩे की प्रमुख वजह भी सामने आई हैैं। ज्यादातर रोड या तो कच्ची हैैं या क्षतिग्रस्त हैैं। निगम की ओर से उक्त मार्गों पर पैचिंग का काम भी शुरू कराया जा रहा है।

ठोस अपशिष्ट डम्पिंग स्थल पर भी नजर
निगम प्रशासन की ओर से कचरा एवं ठोस अपशिष्ट डंपिंग स्थल पर भी नजर रखने संबंधी कवायद की गई है।

1 सेक्टर.8, विकास नगर
2 किंग्स कोर्ट से सपना होटल रोड गोमती नगर
3 फायर स्टेशन से सेंट मैरी स्कूल, वास्तुखंड, गोमती नगर
4 टेढ़ी पुलिया से सेंट मैरी स्कूल अस्पताल
5 पुरनिया चौराहा से आईटी चौराहा रोड
6 इंजीनियरिंग कालेज चौराहा से 60 फिटा रोड
7 तुलसीदास मार्ग, तालकटोरा रोड, तेजीखेड़ा रोड
8 मीना बेकरी रोड

यहां हैैं प्रदूषण मापन सेंसर
1 तालकटोरा रोड इंडस्ट्रियल रोड
2 सेंट्रल स्कूल, अलीगंज
3 लालबाग
4 गोमती नगर
5 बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय
6 कुकरैल पिकनिक स्पाट