- स्मार्ट मीटर की कार्यप्रणाली से उपभोक्ता परेशान

- उपभोक्ता परिषद ने एमडी मध्यांचल से बात कर चालू कराई बिजली

द्यह्वष्द्मठ्ठश्र2@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

रुष्टयहृह्रङ्ख : पूरे प्रदेश में स्मार्ट मीटर की कार्यप्रणाली से उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। राजधानी में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें उपभोक्ताओं ने शिकायत दर्ज कराई कि भुगतान करने के बाद भी उनकी बिजली सप्लाई चालू नहीं हुई, जिसके बाद उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष ने एमडी मध्यांचल को मामले से अवगत कराया। तब कहीं जाकर बिजली सप्लाई सुचारू हो सकी।

यह है मामला

लेसा ठाकुरगंज के अनेक उपभोक्ताओं की बिजली 14 घंटे तक चालू नहीं हुई जबकि उक्त उपभोक्ताओं की ओर से पूरा भुगतान कर दिया गया था। उपभोक्ता परिषद् ने खुद लेसा के उपभोक्ता संदीप कुमार, संजय कुमार, मनोज कुमार, गणेश से जब बात की तो पता चला कि भुगतान करने के 12 घंटे बाद बिजली जुड़ी है। उप्र राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष व राज्य सलाहकार समिति के सदस्य अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लि <द्गठ्ठद्द>(ईईएसएल) और एलएनटी की तानाशाही के चलते उपभोक्ता परेशान हैं। अगर यही हाल रहा तो वह दिन दूर नहीं जब उपभोक्ता सड़क पर होंगे। उन्होंने कहा कि पूरे मामले नियामक आयोग में भी रखा जाएगा।