लखनऊ (ब्यूरो)। झमाझम बारिश के बीच हजारों की संख्या में साइकिल सवार लखनवाइट्स जोश और उत्साह से लबरेज नजर आ रहे थे। सबका उद्देश्य एक ही था-फन, फिटनेस और इनवॉयरमेंट सेफ्टी का संदेश देना। मौका था ओमनी जेल एंड ग्रीन गैस लिमिटेड प्रेजेंट्स दैनिक जागरण आईनेक्स्ट बाइकथॉन सीजन 15 का। एडीजी लखनऊ जोन पीयूष मोर्डिया और कृषि सचिव डॉ। राजशेखर ने फ्लैग ऑफ कर केडी सिंह बाबू स्टेडियम से रैली को रवाना किया।

फ्लैग ऑफ में ये भी रहे मौजूद

फ्लैग ऑफ से पहले दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के रीजनल एडिटर धर्मेंद्र सिंह ने फ्लैग ऑफ प्वाइंट पर गेस्ट्स को तुलसी का पौधा देकर उनका वेलकम किया। फ्लैग ऑफ प्वाइंट पर इंडो-अमेरिकन चेंबर ऑफ कॉमर्स (लखनऊ चैप्टर) के प्रेसिडेंट मुकेश सिंह, ग्रीन गैस लिमिटेड के डायरेक्टर कॉमर्शियल आर बेहरा, एसबीआई डीजीएम (बिजनेस एंड ऑपरेशन), एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिस लखनऊ आर नटराजन, वॉरियर डिफेंस एकेडमी के फाउंडर डायरेक्टर गुलाब सिंह, रेडिको खेतान के अजय गुप्ता, ओमनीजेल से अक्षित अरोड़ा पिंडी फॉर्मास्यूटिकल्स प्रोपराइटर आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की दूसरी कड़ी में कल्चरल इवेंट्स के बीच आकर्षक उपहारों की भी बारिश हुई, जिससे पार्टिसिपेंट्स की खुशी दोगुनी हो गई। इस मौके पर दैनिक जागरण लखनऊ के जीएम जेके द्विवेदी भी मौजूद रहे।

पर्यावरण-हेल्थ के प्रति जागरूक हैं लोग

इस मौके पर कृषि सचिव डॉ। राजशेखर ने कहा कि दैनिक जागरण आईनेक्स्ट बाइकथॉन में हर साल पार्टिसिपेंट्स की संख्या में इजाफा देखने को मिलता है। इससे हम अंदाजा लगा सकते हैैं कि पर्यावरण और हेल्थ को लेकर लोग लगातार जागरूक हो रहे हैैं। इस बार जो इवेंट हुआ है, उसमें भी हर एज ग्रुप के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर फिटनेस का संदेश दिया। खुद को फिट रखने के लिए साइकिलिंग एक बेहतर जरिया है। हर किसी को साइकिलिंग के लिए समय निकालना होगा। बाइकथॉन के शानदार आयोजन के लिए डीजे आईनेक्स्ट टीम को बधाई।

बचपन की यादें ताजे हो गईं

एडीजी लखनऊ जोन पीयूष मोर्डिया ने कहा कि डीजे आईनेक्स्ट द्वारा आयोजित बाइकथॉन में आकर बेहद अच्छा लग रहा है। हम स्कूल से लेकर कॉलेज तक साइकिल से गए हैैं। साइकिलिंग का हमारा शौक आज भी बदस्तूर जारी है। यहां लोगों को साइकिल चलाता देख फिर से साइकिलिंग की इच्छा जाग गई। आपको बताना चाहता हूं कि साइकिलिंग फिटनेस के साथ साथ मेंटल हेल्थ को भी मजबूती प्रदान करती है। नियमित रूप से साइकिलिंग करने से न सिर्फ खुद की हेल्थ बेहतर रहती है बल्कि पर्यावरण भी स्वच्छ रहता है। मेरी सभी से अपील है कि 24 घंटे में कुछ समय साइकिलिंग के लिए जरूर निकालें।

और बढ़ चले लखनवाइट्स

फ्लैग ऑफ होते ही साइकिल पर सवार लखनवाइट्स जोश व उत्साह के साथ आगे बढ़ चले। रैली में शामिल पार्टिसिपेंट्स हर किसी को फन और फिटनेस का संदेश देते हुए चल रहे थे। केडी सिंह बाबू स्टेडियम से शुरू हुई रैली नेशनल पीजी, सिकंदरबाग, जागरण ऑफिस, गन्ना संस्थान, बहुखंडी मंत्री आवास, पराग मिल्क बार, 1090 चौराहा, लोहिया पथ, सिविल हॉस्पिटल, हजरतगंज चौराहा होते हुए केडी सिंह स्टेडियम में समाप्त हुई।

ऑनस्पॉट भी हुए रजिस्ट्रेशन

बाइकथॉॅन में शामिल होने के लिए बच्चों समेत कई बुजुर्ग एवं महिलाएं सुबह साढ़े पांच बजे के आसपास केडी सिंह बाबू स्टेडियम पहुंच गए थे। झमाझम बारिश के बीच रजिस्ट्रेशन को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। सैकड़ों पार्टिसिपेंट्स ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन कराकर रैली में शामिल हुए।

हर व्यवस्था रही दुरुस्त

रैली के आगे जहां पुलिस एस्कॉर्ट चल रहा था, वहीं पीछे एंबुलेंस सुरक्षा के लिहाज से चल रही थी। इसके अलावा, आयोजन स्थल पर मेडिकल कैंप की सुविधा और एंबुलेंस भी मौजूद रही। सड़ककिनारे खड़े लोग रैली के आने का इंतजार करते नजर आए। जैसे ही साइकिल सवार वहां से गुजरे, लोगों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया।