लखनऊ (ब्यूरो)। बर्तन बाजार में कस्टमर्स की भीड़ तेजी से बढ़ रही है। कारोबारियों को उम्मीद है कि गुजरते वक्त के साथ बिक्री प्रतिशत में खासी उछाल देखने को मिल रही है। सहालग की वजह से बर्तन बाजार रफ्तार पकड़ता नजर आ रहा है। बर्तन कारोबारियों का कहना है कि इस समय मार्केट के उठने की प्रमुख वजह सहालग है। शादियों की लंबी फेहरिस्त होने के कारण लोग जमकर बर्तनों की खरीदारी कर रहे हैैं।
20 के बाद रिस्पांस बेहतर
बर्तन कारोबारियों का कहना है कि 20 अक्टूबर के बाद कस्टमर्स का रिस्पांस और बेहतर सामने आ रहा है। इसकी वजह यह है कि अब धनतेरस करीब आ चुकी है। धनतेरस और सहालग के कारण बर्तन की बिक्री तेजी से हो रही है। बर्तनों के लिए कस्टमर्स की ओर से प्री ऑर्डर भी दिए जा रहे हैैं। सिर्फ राजधानी ही नहीं बल्कि दूसरे शहरों के भी व्यापारी बर्तन मार्केट आकर खरीदारी कर रहे हैैं। जिसकी वजह से बिक्री प्रतिशत बढ़ा है।
ऑफर्स की भी सौगात
कारोबारियों की ओर से कस्टमर्स को कई ऑफर्स भी दिए जा रहे हैैं। बर्तनों के सेट पर आकर्षक गिफ्ट्स की सौगात दी जा रही है। कारोबारियों की ओर से कोविड से बचाव संबंधी गाइडलाइंस का भी प्रॉपर पालन किया जा रहा है। इसके साथ ही खरीदारों से भी प्रॉपर मास्क पहनने की अपील की जा रही है।


इस समय कारोबार रफ्तार पकड़ चुका है। सहालग और त्योहारी सीजन का सीधा फायदा कारोबार को मिल रहा है। उम्मीद है कि एक-दो दिनों में बिक्री प्रतिशत और बढ़ेगा।
हरीशचंद्र अग्रवाल, अध्यक्ष, लखनऊ मेटल मर्चेंट एसोसिएशन

इस समय बिक्री प्रतिशत में उछाल देखने को मिल रही है। सहालग होने की वजह से बर्तनों की बिक्री में खासा इजाफा हुआ है।

संजय अग्रवाल, सेकेट्री, लखनऊ मेटल मर्चेंट एसोसिएशन

त्योहारी सीजन और सहालग का खासा फायदा मिल रहा है। यह बात सही है कि बिक्री प्रतिशत में बढ़ोत्तरी हुई है।
हर्षित जायसवाल, मंत्री, लखनऊ मेटल मर्चेंट एसोसिएशन