लखनऊ (ब्यूरो)।

मुझे खुशी है कि इस बार सरकार चुनने का मुझे भी मौका मिला है। मुझे उम्मीद है कि जिस प्रत्याशी को मैंने वोट दिया है, सरकार उसी पार्टी की बनेगी।

अर्पित निगम

चुनाव को लेकर बेहद उत्साहित हूं। मेरे आस-पास व इन दिनों समाज में चल रहे मुद्दों और युवाओं को भविष्य को ध्यान में रखते हुए मैैंने अपना वोट दिया है।

ऐमन पठान नियाजी

मैैंने विकास के मुद्दे पर अपने प्रत्याशी को चूना है। उम्मीद है कि मुझे दिए वोट से जीत हासिल करने वाले प्रत्याशी हमारे विकास के मुद्दे को बुलंद करेंगे।

हर्षित निगम

लोकतंत्र के महापर्व का हिस्सा बनकर एक सुखद अनुभव हो रहा है। जैसे लग रहा है कि अब मैैं पूरी तरह से भारतीय हूं। इस व्यवस्था को चलाने वाले सिस्टम को आगे बढ़ाना है।

पल्लवी बोरा

मतदान का हक मिला और उस हक को आज मैंने अदा कर दिया। बचपन से पैरेंट्स के साथ वोटिंग देखने जाते थे लेकिन वोट डालने की खुशी आज मिली है।

शिवानी मस्कारा

जब से वोट देने का अधिकार मिला है उस दिन से मैैं वोटिंग का इंतजार कर रही थी। सुबह जलपान से पहले वोटिंग का प्रण लिया था और इसे पूरा भी कर दिया।

सुर्याति त्रिपाठी

जब तक हम वोटर नहीं थे तब तक लगता था कि सब कुछ सामान्य है लेकिन हकीकत यह है कि हमें अपनी जिम्मेदारी पूरी करनी होगी तभी देश तरक्की करेगा।

अमन राज

सुबह ही अपने पैरेंट्स व अपार्टमेंट में रहने वाले नेबर्स के साथ वोटिंग करने मतदान केंद्र पहुंचे। वोट देकर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी हिस्सेदारी दर्शाई।

श्रुति द्विवेदी

वोट करने का अधिकार मिला तो लगा दुनिया में एक और जंग जीत ली। इससे बड़ी खुशी क्या हो सकती है कि सरकार बनाने के लिए मैंने भी अपनी राय दी है।

मनसा वर्मा

अभी तक अपने पैरेंट्स व फैमिली मेंबर्स को वोट देते देखती थी लेकिन इस बार मैैं भी उनके साथ वोट करने मतदान केंद्र पहुंची। वोट की स्याही के साथ मैैंने इस सोशल मीडिया पर पोस्ट की।

आयुष शुक्ला