लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में 106 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। पहले दिन की परीक्षा दो पालियों में हुई। जिसमें 1 लाख 20 हजार 144 अभ्यर्थी शामिल हुए। पूरी संभावना है कि रविवार को भी परीक्षा केंद्रों में इतने ही अभ्यर्थियों की भीड़ देखने को मिल सकती है।

सुबह से ही भीड़ नजर आई

रेलवे स्टेशन और बस स्टैैंड्स पर सुबह से ही अभ्यर्थियों की खासी भीड़ देखने को मिली। स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म लगभग फुल नजर आए, वहीं बसों से भी हजारों अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए राजधानी पहुंचे। पहली पाली की परीक्षा होने के बाद जब अभ्यर्थी घरों को वापस जाने के लिए बस अड्डे और रेलवे स्टेशन पहुंचे तो फिर से खासी भीड़ नजर आई। बसों की अतिरिक्त व्यवस्था न होने की वजह से अभ्यर्थियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं ट्रेनों में भी सीटें हाउसफुल रहीं।

चारबाग में लगा भीषण जाम

परीक्षा के शुरू होने और परीक्षा के समाप्त होने के बाद अभ्यर्थियों का सीधा लोड चारबाग पर आया। अभ्यर्थियों की भारी भीड़ होने की वजह से चारबाग में भीषण जाम लग गया। वैसे तो चारबाग में जाम की समस्या आम है लेकिन आज स्थिति और भी विकराल हो गर्ई। अभ्यर्थियों की भारी भीड़ के कारण चारबाग से लेकर हुसैनगंज तक जाम की समस्या देखने को मिली।

डीएम पहुंचे परीक्षा केंद्र, देखी व्यवस्थाएं

डीएम सूर्यपाल गंगवार ने राजकीय बालिका इंटर कालेज, राजकीय हुसैनाबाद इंटर कालेज सहित पांच विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। पहली पाल में वह शाहमीना रोड स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज, राजकीय हुसैनाबाद इंटर कालेज, टूडिय़ागंज स्थित सुन्नी इंटर कालेज व राजकीय जुबली इंटर कालेज परीक्षा केंद्र पहुंचे और एग्जामिनेशन रूम एवं परीक्षा पर्यवेक्षकों की व्यवस्था को देखा। वहीं दूसरी पाली में गोमतीनगर स्थित टीडी गल्र्स इंटर कालेज, महामना मालवीय विद्या मंदिर व प्रकाश बाल विद्या मंदिर इंटर कालेज में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

कंट्रोल रूम का भी किया निरीक्षण

डीएम ने प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर बनाए गए कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया गया। कंट्रोल रूम के माध्यम से उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की लाइव फीड से परीक्षा कक्षों की मॉनिटरिंग की। डीएम ने बताया कि शांतिपूर्ण व नकल विहीन परीक्षा कराने के उद्देश्य से सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट की भी ड्यूटी लगाई गई है साथ ही सभी केंद्रों पर मोबाइल जैमर की भी व्यवस्था की गई है। प्रत्येक परीक्षा कक्ष में उसकी क्षमता से कम परीक्षार्थी बैठाए गए, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे।

यहां से आए अभ्यर्थी

लखनऊ में बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकर नगर, वाराणसी, आजमगढ़, बलरामपुर, अमेठी, फतेहपुर, गाजीपुर, प्रयागराज, बलिया के अलावा बिहार के अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।

बोले परीक्षार्थी

पहले तो पेपर में पूछे जाने वाले सवालों को लेकर खासी टेंशन हो रही थी लेकिन जैसे ही पेपर सामने आया, सारी टेंशन दूर हो गई। मेरा पेपर अच्छा रहा।

दिव्या, मुबारकपुर

सफर में खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। ट्रेन में प्रॉपर सीट न मिलने की वजह से थकान भी अधिक हुई लेकिन जब पेपर सामने आया तो सवालों को देखकर सफर की मुश्किलें याद ही नहीं रहीं।

अभिषेक यादव, आजमगढ़

मेरा पेपर भी अच्छा गया है। जो पढ़ा था, उसके ही आसपास सवाल आए। पूरी उम्मीद है कि मेरा रिजल्ट बेहतर आएगा।

जावेद, बाराबंकी

पेपर बेहद आसान आया था। हां, इतना जरूर है कि ग्राफ्स को लेकर थोड़ी परेशानी हुई। हालांकि वैसे पूरा पेपर मेरा ठीक गया है। उम्मीद है कि रिजल्ट भी जल्द घोषित होगा।

उर्वशी, लखनऊ