लखनऊ (ब्यूरो)। मानकनगर थाना क्षेत्र के सिंगार नगर इलाके में मंगलवार सुबह हिस्ट्रीशीटर ने दिनदहाड़े एक युवक को गोली मार दी। युवक को हिस्ट्रीशीटर ने बात-चीत के बहाने घर से बुलाया और विवाद होने पर तमंचे से उस पर फायर कर दिया। गोली युवक के कंधे में लगी और वह वहीं गिर गया। फायरिंग की आवाज से मची भगदड़ का फायदा उठाकर हमलावर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है और वह हमलावर की तलाश कर रही है।

फोन कर घर से बुलाया था

डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि मंगलवार सुबह तकरीबन 9.30 बजे मानक नगर के भोलाखेड़ा निवासी सौजन्य शरण (35) को कैसरबाग इलाके में रहने वाले ललित सोनकर ने मिलने के लिए बुलाया। सौजन्य आलमबाग इंटर कॉलेज के पास बताए स्थान पर पहुंचा, जहां ललित ने बातचीत के दौरान उस पर फायरिंग कर दी। एक गोली सौजन्य के कंधे में लगी और वह वहीं गिर गया। सौजन्य ने ललित पर पुरानी रंजिश में गोली मारने की बात कही है। पुलिस रंजिश के कारणों का भी पता लगा रही है।

रात में भी दी थी धमकी

पुलिस के सूत्रों के अनुसार दोनों में रंजिश को लेकर पहले भी कई बार विवाद हो चुका है। ललित सौजन्य को जान से मारने की नीयत से आया था। ललित अमीनाबाद कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है। उस पर जनवरी माह में एक व्यक्ति ने धमकाने का केस दर्ज कराया था। घायल युवक के अनुसार ललित उसे लगातार धमकियां दे रहा था। सोमवार रात को भी उसने घर के पास आकर धमकी दी थी। पुलिस के अनुसार गंभीर हालत में सौजन्य को अपोलो मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। फिलहाल लेन-देन के विवाद में गोली मारे जाने की बात सामने आई है। आरोपी की तलाश में एक टीम दबिश दे रही है।