लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए की ओर से शहीद पथ को किसान पथ से कनेक्ट करने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके लिए कार्ययोजना तैयार की जा चुकी है और पूरी संभावना है कि अगले साल तक इस योजना को इंप्लीमेंट करने का काम शुरू कर दिया जाएगा। खास बात यह है कि एलडीए की ओर से शहीद पथ के पीछे की तरफ आवासीय और कॉमर्शियल डेवलपमेंट भी किया जाएगा।

ग्रीन कॉरीडोर का प्रोजेक्ट

एलडीए की ओर से जो ग्रीन कॉरीडोर प्रोजेक्ट तैयार किया गया है, उसके अंतर्गत ही इस फेज को भी डेवलप किया जाना है। इसको चौथे फेज का नाम दिया गया है। अभी तक इस पर कुछ संशय के बादल थे, लेकिन अब इसे पूरी तरह से क्लियर कर दिया गया है। जिससे साफ है कि इस चौथे फेज को भी एलडीए की ओर से जल्द से जल्द शुरू किया जाएगा। जिससे शहीद पथ से किसान पथ की कनेक्टिविटी बेहतर हो सकेगी। इसका सीधा लाभ पब्लिक को मिलेगा। वर्तमान समय में एलडीए की ओर से ग्रीन कॉरीडोर प्रोजेक्ट के पहले और दूसरे फेज पर काम किया जा रहा है। दूसरे फेज में तीन स्थानों पर फ्लाईओवर बनाए जाने हैैं और उनका बजट इत्यादि भी स्पष्ट कर दिया गया है और जल्द ही फ्लाईओवर निर्माण का कार्य शुरू होने वाला है। इन फ्लाईओवर्स के बन जाने के बाद हनुमान सेतु से 1090 चौराहा पहुंचना बेहद आसान हो जाएगा।

मॉल के आसपास जमीन

एलडीए की ओर से शहीद पथ पर स्थित लुलु मॉल के पीछे की तरफ जमीन तलाशने का काम किया जा रहा है। इसकी वजह यह है कि यहीं पर एक बड़े क्षेत्रफल में जमीन मिलेगी, जहां पर आवासीय और कॉमर्शियल योजनाओं को डेवलप किया जा सकेगा। वहीं, एक पहलू यह भी है कि इस योजना की कनेक्टिविटी सीधे मुख्य मार्गों से हो सकेगी।

अन्य योजनाओं पर भी फोकस

एलडीए की ओर से अन्य योजनाओं को भी डेवलप करने पर फोकस किया जा रहा है। जिसमें मुख्य रूप से सुल्तानपुर रोड योजना शामिल है। इसके साथ ही विराज खंड योजना के अंतर्गत भी सीनियर सिटीजन के लिए बनाए जाने वाले अपार्टमेंट को लेकर भी सर्वे शुरू करा दिया गया है। इस प्रोजेक्ट को एलडीए बोर्ड की ओर से भी हरी झंडी दी जा चुकी है। जिसके बाद ही एलडीए की ओर से अब इस प्रोजेक्ट को धरातल पर लाने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। वहीं, सुल्तानपुर रोड योजना के अंतर्गत भी जमीन अधिग्रहण की दिशा में काम चल रहा है। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत भी एलडीए को आवासीय और कॉमर्शियल साइट्स को डेवलप किया जाना है। करीब तीन हजार फ्लैट्स की सुविधा दिए जाने की तैयारी की गई है। बसंतकुंज के साथ ही ऐशबाग योजना में भी कई नए प्रोजेक्ट्स लाने की तैयारी की जा रही है। हाल में ही एलडीए प्रवर्तन दस्ते की ओर से ऐशबाग योजना में जमीन खाली कराई गई है और वहां पर भी आवासीय प्रोजेक्ट्स लाने की तैयारी हो रही है।