- आईआईएम लखनऊ का कन्वोकेशन आज

- दीक्षांत की ड्रेस में कोई परिवर्तन नहीं

LUCKNOW : इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट लखनऊ का दीक्षांत समारोह शनिवार को आयोजित होगा। इस बार स्टेट के हर संस्थान ने विदेशी गाउन की जगह देशी परिधान को अपने दीक्षांत समारोह में शामिल किया है। लेकिन, आईआईएम ने दीक्षांत की ड्रेस में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। आईआईएम की प्रवक्ता अनुराधा मंजुल ने बताया कि दीक्षांत के ड्रेस कोर्ड में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। पहले ही तरह इस बार भी दीक्षांत समारोह स्टूडेंट्स गाउन पहन कर ही मेडल व सर्टिफिकेट लेंगे। उन्होंने बताया कि दीक्षांत समारोह शनिवार शाम साढ़े चार बजे शुरू होगा। इस बार पीजीपी की स्टूडेंट्स श्रेया तिवारी को चेयरमैन गोल्ड दिया जाएगा। पीजीपी के स्टूडेंट्स अभिवन आनंद व रिया जैन को डायरेक्टर मेडल से सम्मानित किया जाएगा। दीक्षांत समारोह में कुल 13 स्टूडेंट्स को मेडल प्रदान किया जाएगा।

नवीन तिवारी होंगे दीक्षांत समारोह के चीफ गेस्ट

आईआईएम के दीक्षांत समारोह में बतौर चीफ गेस्ट के तौर पर आईएनमोबी कंपनी के फाउंडर व सीईओ नवीन तिवारी शामिल होंगे। आईएनमोबी एक मोबाइल एडवर्टाइजमेंट कंपनी है। नवीन तिवारी ने आईआईटी कानपुर से बीटेक कर हार्वड बिजनस स्कूल से एमबीए किया। उन्हें बतौर चीफ गेस्ट बुलाने का कारण है। यहां के स्टूडेंट्स को उनके अनुभव का फायदा मिल सकेगा। समारोह में सत्र 2014-2016 के छात्रों को मेडल और डिप्लोमा दिया जाएगा। इसमें पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट, पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन एग्री बिजनस मैनेजमेंट, पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन सस्टेनेबल मैनेजमेंट समेत अन्य कोर्सेज के स्टूडेंट शामिल हैं।

इनको मिलेगा मेडल

स्टूडेंट्स का नाम मेडल का नाम

श्रेया तिवारी चेयरमैन गोल्ड मेडल

अभिनव आनंद डायरेक्टर्स मेडल

रिया जैन डायरेक्टर्स मेडल

आनंद बारोट पीजीपी चेरयमैन मेडल

श्रेया तिवारी रश्मिी सरीन मेमोरियल गोल्ड मेडल फॉर बेस्ट गर्ल

स्टूडेंट

वैशाली बिजकूल मेडल फॉर द बेस्ट स्टूडेंट्स इन इन्फ्रार्मेशन

टेक्निोलॉजी

अंकितस मेहरोत्रा हरिशंकर सिंघानिया मेडल फॉर बेस्ट ऑल राउंडर

पूजा अग्रवाल बुद्धिराजा मेडल फार बेस्ट ऑल राउंडर

मेडल विनर डब्लूएमपी एडं आईपीएमएक्स

अनिरुद्ध बनर्जी चेयरमैन गोल्ड मेडल

अन्नया पहानी चेयरमैन गोडल मेडल

तापस सापरा डायरेक्टर मेडल

दिपनेश जैन चेयरमैन गोल्ड मेडल

मोहित गर्ग डायरेक्टर मेडल