लखनऊ (ब्यूरो)। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट द्वारा चलाई जा रही न्यूज सीरीज के पहले दिन प्रकाशित केशव नगर मेन रोड पर लगे वेस्ट के ढेर संबंधित समस्या अंतत: दूर हो गई है। न्यूजपेपर में मामला प्रकाशित होते ही नगर निगम ने सफाई अभियान चलाकर रोड साइड लगे कूड़े के ढेरों को साफ कराया। जिससे करीब 25 हजार लोगों को बड़ी राहत मिली और लोगों ने डीजे आईनेक्स्ट को थैैंक्स बोला।

यह थी समस्या

पुरनिया पुल को कनेक्ट करने वाली केशव नगर रोड पर लंबे समय से वेस्ट के ढेर लगे हुए थे। जिसकी वजह से यहां से गुजरने वाले 25 हजार से अधिक लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इस समस्या को दूर करने के लिए स्थानीय लोगों ने कई बार मांग भी की थी, लेकिन कोई असर नहीं हुआ। इसके बाद डीजे आईनेक्स्ट ने इस मुद्दे को प्रमुखता से प्रकाशित किया और इसका असर भी हुआ। नगर निगम की टीम ने रविवार सुबह ही जेसीबी लगाकर वेस्ट के ढेरों को साफ कर दिया।

अब मिली बड़ी राहत

इस समस्या के दूर होने के कारण लोगों ने राहत की सांस ली है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वेस्ट के ढेरों के कारण वहां से निकलना तक दुश्वार हो गया था साथ ही आए दिन जाम की समस्या भी सामने आती थी, लेकिन अब वेस्ट के ढेर हटने से खासी राहत मिली है। लोगों का यह भी कहना है कि वेस्ट के ढेरों के कारण संक्रामक बीमारियों के भी फैलने का खतरा मंडरा रहा था, जो अब दूर हो गया है। लोगों ने मांग है कि यहां पर अब वेस्ट न फेंका जाए।