लखनऊ (ब्यूरो)। बस कुछ दिन का इंतजार, फिर आपको आवासीय योजनाओं की सौगात मिलने जा रही है। जिसके चलते आपका अपने आवास का सपना साकार हो सकता है। इसकी वजह यह है कि एलडीए की ओर से रियल एस्टेट सेक्टर को संजीवनी देने और जनता को सुविधा देने के लिए बड़ा कदम उठाने की तैयारी की गई है। एलडीए प्रशासन की ओर से अगले पांच से छह माह के अंदर पांच हजार करोड़ के निवेश की तैयारी की गई है। जिसके अंतर्गत नई आवासीय योजनाओं के साथ टाउनशिप की सुविधा शामिल है। इसके साथ ही एलडीए की ओर से अपनी कई अन्य योजनाओं में भी निवेश की तैयारी की जा रही है।

इंवेस्टर्स को लुभाया जाएगा

एलडीए की ओर से निवेश के मद्देनजर फॉरेन इंवेस्टर्स को भी आमंत्रित करने संबंधी तैयारी की जा रही है। जिससे योजनाओं को लेकर बेहतर निवेश सामने आ सके। रियल एस्टेट सेक्टर में बेहतर निवेश होने के कारण रोजगार के अवसर भी सामने आएंगे साथ ही प्राधिकरण को राजस्व संबंधी लाभ भी होगा। वहीं दूसरी तरफ कोविड के कारण रियल एस्टेट सेक्टर में आए फाइनेंशियल गैप को भी काफी हद तक दूर किया जा सकेगा।

रियल एस्टेट कंपनियां भी करेंगी निवेश

एलडीए के साथ-साथ कई रियल एस्टेट कंपनियां भी निवेश करने की दिशा में अपने कदम आगे बढ़ा रही हैं। जानकारी के अनुसार, रियल एस्टेट कंपनियों की ओर से करीब 2500 करोड़ के निवेश की तैयारी की जा रही है। इसका भी सीधा फायदा लोगों को नई योजनाओं के रूप में मिलेगा।

इन योजनाओं में निवेश

एलडीए की ओर से सुल्तानपुर रोड, मोहान रोड, सीतापुर रोड, अयोध्या रोड के साथ-साथ आउटर रिंग रोड किनारे टाउनशिप के लिए निवेश की योजना है। एलडीए इन योजनाओं में बाजार व अन्य सुविधाओं को भी डेवलप करने संबंधी तैयारी कर रहा है। एलडीए की ओर से अन्य योजनाओं में भी निवेश के अवसर तलाशे जा रहे हैैं। यह भी देखा जा रहा है कि किस तरह से निवेश के और अवसर सामने आ सकते हैैं।

निश्चित रूप से हमारी से ओर से निवेश पर फोकस किया जा रहा है। इसके अंतर्गत नई आवासीय योजनाओंं को लाए जाने के साथ ही पुरानी योजनाओं में भी निवेश शामिल है। जिसका सीधा फायदा जनता को मिलेगा।

-डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी, वीसी, एलडीए