लखनऊ (ब्यूरो)। मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब ने शनिवार को उतरेठिया के सामने बन रहे नवनिर्मित लाइट हाउस प्रोजेक्ट एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत शारदा नगर विस्तार में निर्मित भवनों एवं बसंत कुंज में निर्मित प्रधानमंत्री आवास योजना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारी से जानकारी ली कि प्रोजेक्ट के पूर्ण होने की समयावधि क्या है। संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि लाइट हाउस प्रोजेक्ट पूरा करने की समय अवधि एक वर्ष है। मंडलायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि प्रोजेक्ट के सभी कार्य मार्च 2023 पूरे कर लिए जाएं।

400 यूनिट कंपलीट हो चुके हैैं

मंडलायुक्त को संबंधित अधिकारी ने बताया कि लाइट हाउस प्रोजेक्ट में 1040 टोटल यूनिट बन रहे हैं जिसमें से 400 यूनिट कंप्लीट हो चुके हैं और शेष यूनिटों पर कार्य प्रगति पर है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत शारदा नगर विस्तार योजना में निर्मित भवनों के निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि यहां पर साफ -सफाई और सिक्योरिटी की व्यवस्था बेहतर कराई जाए। वीसी डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि शारदा नगर विस्तार योजना में कुल भवनों की संख्या 2256 है और सभी फ्लैटों का आवंटन हो चुका है। मंडलायुक्त ने सभी आवंटित फ्लैटों की रजिस्ट्री कैम्प लगाकर कराये जाने के निर्देश दिए।

आवंटियों से किया संवाद

शारदा नगर विस्तार में रह रहे लोगों से मंडलायुक्त ने संवाद किया और जानकारी ली कि यहां आप लोग कब से रह रहे हैं और किसी प्रकार की कोई समस्या तो नहीं है। मंडलायुक्त ने निर्मित फ्लैटों की रंगाई-पुताई, पार्किंग, पार्क, कम्युनिटी हाल के रखरखाव के लिए संबंधित को निर्देश दिए। बसंत कुंज प्रधानमंत्री आवास योजना में निर्माण कार्य के प्रति शिथिलता बरतने पर मंडलायुक्त ने नाराजगी जताई। उन्होंने संबंधित को निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य को गुणवत्ता व मानक के अनुरूप किया जाए और जनवरी 2023 तक कार्य पूरा कर लिया जाए।