लखनऊ (ब्यूरो)। संजय गांधी पीजीआई द्वारा रोबोटिक सर्जरी को बड़ी तरजीह दी जा रही है। संस्थान में अबतक 400 से अधिक सर्जरी की जा चुकी हैं। रोबोटिक सर्जरी की सफलता और मांग को देखते हुए अब लीवर और पेनक्रियाज आदि की भी सर्जरी करने की तैयारी चल रही है, ताकि कम समय में सटीक सर्जरी की जा सके। जिसका लाभ मरीजों को मिलेगा।

लीवर व पेनक्रियाज की होगी सर्जरी

पीजीआई में 2019 में रोबोटिक सर्जरी का सिलसिला शुरू हुआ था। गेस्ट्रो, सीवीटीएस, यूरोलॉजी और पीडियाट्रिक्स में इसकी मदद से सफल सर्जरी की जा रही हैं। रोबोटिक सर्जरी के नोडल इंचार्ज डॉ। अमित अग्रवाल के मुताबिक, संस्थान में रोबोटिक सर्जरी को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है। कई विभागों में इसकी बड़ी मांग है। इसी को देखते हुए अब रोबोटिक सर्जरी से लीवर संबंधित सर्जरी करने की तैयारी चल रही है। इसके लिए डॉक्टर्स को ट्रेनिंग दी जा चुकी है। इसके बाद पेनक्रियाज की भी रोबोटिक सर्जरी करने की तैयारी है।

सुरक्षित और सफल सर्जरी

डॉ। अमित के मुताबिक, रोबोटिक सर्जरी में बहुत छोटा चीरा लगने के कारण रक्तस्राव और संक्रमण का खतरा बेहद कम रहता है। साथ ही, सर्जरी के दौरान मरीज को दर्द कम होता है, जिसकी वजह से मरीजों की रिकवरी जल्द होने से उनको अस्पताल में कम दिनों तक एडमिट रहना पड़ता है। यह सर्जरी बेहद कारगर है।

आयेगी नई मशीन

निदेशक प्रो। आरके धीमन के मुताबिक, संस्थान में रोबोटिक सर्जरी को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके लिए जल्द ही दूसरी मशीन लगाई जायेगी। हालांकि, अभी इसमें थोड़ा टाइम लगेगा, क्योंकि मशीन खरीदने के लिए अभी आर्डर करने के साथ बिडिंग भी करनी है। उसके बाद ही मशीन संस्थान को मिल पायेगी। मरीजों के हितों को देखते हुए इसे जल्द से जल्द लगाने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं।

संस्थान में रोबोटिक सर्जरी को बढ़ावा दिया जा रहा है। जल्द ही दूसरी मशीन के लिए बिडिंग जारी की जायेगी, जिसका फायदा मरीजों को मिलेगा।

-प्रो। आरके धीमन, निदेशक, पीजीआई