लखनऊ (ब्यूरो)। लोकबंधु अस्पताल में मरीजों को अब सुपर स्पेशियलिटी विंग की भी सुविधा मिलेगी। इसके लिए केजीएमयू से एमओयू भी साइन किया गया है। जिसके तहत यहां आने वाले मरीजों को बेरिएट्रीक सर्जरी, प्लास्टिक एंड रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी और यूरोलॉजी सर्जरी की सुविधा भी मिलेगी। हालांकि, इसके तहत मरीजों को केजीएमयू रेफर किया जाएगा।

मरीजों को मिलेगी राहत

अस्पताल में रोज 1800 से अधिक मरीज दिखाने के लिए आते है। जिसमें कई गंभीर मरीज भी होते है। ऐसे मरीजों को दूसरे संस्थान रेफर किया जाता है। जिससे मरीजों को एक जगह से दूसरी जगह भटकना पड़ता है। लेकिन, अब मरीजों को यहां बड़ी राहत मिली है। जिसके तहत यहां पर बेरिएट्रीक सर्जरी, प्लास्टिक एंड रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी और यूरोलॉजी सर्जरी ओपीडी की सुविधा शुरू की गई है। यह ओपीडी सप्ताह में एक दिन चल रही है। जहां मरीजों को देखा जा रहा है। ऐसे में मोटापा, चेहरा या शरीर पर कोई निशान या जले का निशान समेत यूरो संबंधी बड़ी सर्जरी के लिए भी परामर्श मिलेगा।

मरीज हो सकेंगे रेफर

अस्पताल के एमएस डॉ। अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि अस्पताल और केजीएमयू के बीच एमओयू साइन किया गया है। जिसके तहत इन ओपीडी में यहां के सर्जन ही मरीजों को देखेंगे और जरूरत के अनुसार मरीजों को केजीएमयू के लिए रेफर कर सकेंगे।

***************************************************

ठाकुरगंज अस्पताल में टार्च की रोशनी में इलाज

ठाकुरगंज संयुक्त चिकित्सालय में सोमवार को बिजली की आवाजाही से मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इमरजेंसी में मरीजों को डॉक्टरों द्वारा टार्च की रौशनी में देखना पड़ा। वहीं, मेंटीनेंस न होने के कारण जनरेटर बैकअप का भी सपोर्ट नहीं मिला। ठाकुरगंज संयुक्त चिकित्सालय की इमरजेंसी टीनशेड के नीचे चल रही है। सोमवार दोपहर करीब दो बजे बिजली अचानक गुल हो गई। अस्पताल में मेंटीनेंस का काम होने की वजह से बिजली गुल हुई थी। इमरजेंसी में इनवर्टर बैकअप भी न होने से अंधेरा छा गया। जिसके चलते इमरजेंसी मेडिकल अफसर ने टॉर्च की रोशनी में मरीजों को देखकर इलाज किया। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक जनरेटर बैकअप का सपोर्ट है लेकिन, मेंटीनेंस का काम होने की वजह से जनरेटर बैकअप का भी सपोर्ट नहीं मिला। हालांकि, बाद में बिजली ठीक हो गई।