लखनऊ (ब्यूरो)। नगर निगम की ओर से नया स्टेडियम डेवलप करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए बिजनौर व अन्य स्थानों पर जगह की तलाश की जा रही है। इस कदम को उठाने की वजह यही है कि खेल प्रतिभाओं को सामने लाया जा सके। शासन की ओर से ही स्टेडियम निर्माण के लिए बजट वगैरह जारी किया जाएगा। नगर निगम की ओर से स्टेडियम की देखरेख संभाली जाएगी साथ ही इसकी कार्ययोजना भी तैयार की जाएगी। इसके साथ ही स्टेडियम बनने के बाद उसके मेंटीनेंस की भी जिम्मेदारी निगम ही संभालेगा।
लंबे समय से कवायद
निगम प्रशासन की ओर से लंबे समय से स्टेडियम डेवलप करने की तैयारी की जा रही थी और अब इस योजना को इंप्लीमेंट किया जा रहा है। सबसे पहले तो जगह फाइनल की जानी है। शहर के अंदर तो स्टेडियम के लिए जगह मिलना संभव नहीं है, ऐसे में आउटर एरिया में जमीन तलाशी जा रही है। जगह फाइनल होते ही शासन के पास प्रस्ताव भेज दिया जाएगा। शासन से बजट स्वीकृत किए जाते ही स्टेडियम डेवलप करने की दिशा में कदम आगे बढ़ाए जाएंगे।
हाईटेक सुविधाएं रहेंगी
अभी जो कार्ययोजना तैयार की गई है, उससे साफ है कि स्टेडियम में विभिन्न खेलों से जुड़ी हाईटेक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। जिससे जो भी खिलाड़ी स्टेडियम में आएं, उन्हें समस्याओं का सामना न करना पड़े। इसके साथ ही स्टेडियम में ग्रीनरी पर भी फोकस किया जाएगा, जिससे खिलाड़ियों को खेलने के लिए बेहतर माहौल मिल सके। निगम प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि जल्द से जल्द स्टेडियम के लिए जमीन तलाश ली जाएगी फिर उसे डेवलप करने की दिशा में कदम आगे बढ़ाए जाएंगे।