लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी के पुराने लखनऊ में ऐसे भवन स्वामियों पर शिकंजा कसने का काम शुरू कर दिया गया है, जिन्होंने तीन चार साल या उससे लंबे समय से टैक्स जमा नहीं किया है। ऐसे भवन स्वामियों को अब अंतिम नोटिस जारी की जा रही है। इसके साथ ही अन्य जोन में भी नए सिरे से हाउस टैक्स बकाएदारों की लिस्ट तैयार हो रही है और लिस्ट बनने के बाद उन्हें भी नोटिस जारी की जाएगी।

छोटे बकाएदार चिन्हित

जोनल अधिकारी जोन छह के निर्देश पर पूरे एरिया में ऐसे भवन स्वामियों को चिन्हित किया गया है, जिन पर एक लाख या उससे कम की राशि बाकी है। कई बार मौखिक रूप से चेतावनी दिए जाने के बाद भी भवन स्वामियों की ओर से बकाया हाउस टैक्स जमा नहीं कराया जा रहा है। जिसके बाद अब ऐसे भवन स्वामियों को अंतिम नोटिस जारी की जा रही है और इसके बाद कुर्की संबंधी कदम उठाए जाएंगे।

20 हजार को नोटिस

पूरे जोन में करीब 20 हजार ऐसे भवन स्वामियों को नोटिस जारी की जा रही है, जिन्होंने लंबे समय से अपना बकाया हाउस टैक्स जमा नहीं किया है। इन कॉल और मैसेज के माध्यम से भी चेतावनी जारी की जा चुकी है। इनमें से ज्यादातर भवन स्वामी ऐसे हैैं, जिन्होंने तीन या चार साल से मकान का हाउस टैक्स नहीं दिया है। वहीं, कई ऐसे भी भवन स्वामी हैैं, जिन पर 500 रुपये हाउस टैक्स के रूप में बाकी हैैं, लेकिन सात आठ साल से जमा नहीं कर रहे हैैं। पहला प्रयास यही है कि बिना किसी कार्रवाई के ही टैक्स जमा करा लिया जाए।

लगातार हो रही मॉनीटरिंग

जोनल अधिकारी के निर्देश पर ऐसे भवन स्वामियों की लगातार मॉनीटरिंग भी की जा रही है, जो समय से टैक्स जमा नहीं कर रहे हैैं। इसके साथ ही सभी भवन स्वामियों के मोबाइल नंबर भी अपडेट किए जा रहे हैैं। जिससे भवन स्वामियों को समय से हाउस टैक्स और जमा करने की तारीख के बारे में जानकारी मिल सके।

अभी करीब 20 हजार भवन स्वामियों को नोटिस जारी किया जा रहा है। ये वे भवन स्वामी हैैं, जो छोटे बकाएदारों की श्रेणी में आते हैैं। हालांकि, पहले के मुकाबले हाउस टैक्स जमा करने की स्थिति में कुछ सुधार जरूर है।

मनोज कुमार यादव, जोनल अधिकारी, जोन छह