लखनऊ (ब्यूरो)। अकबरनगर प्रथम व द्वितीय में कुकरैल नदी व बंधे के विस्थापितों को आवास व दुकान के लिए पंजीकरण कराने में असुविधा न हो, इसके लिए प्राधिकरण के वीसी डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी ने अकबरनगर में लगाये गये विशेष पंजीकरण शिविर की अवधि तीन दिन और बढ़ा दी है। अब यह शिविर 14 दिसंबर 2023 तक लगाया जाएगा। खास बात यह है कि जहां विस्थापितों को शिफ्ट किया जा रहा है, वहां पर सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैैं और इसके लिए बकायदा एलडीए की टीमें मॉनीटरिंग कर रही हैैं।

आवास एवं दुकानें आवंटित

अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा ने बताया कि अकबरनगर प्रथम व द्वितीय में कुकरैल नदी व बंधे के विस्थापितों को आवास व दुकानें आवंटित की जा रही हैं। इसके लिए अकबरनगर पुलिस चौकी के निकट ही विशेष पंजीकरण शिविर स्थापित किया गया है। यह शिविर पहले 11 दिसंबर तक शाम पांच बजे तक आयोजित किया जा रहा था, जिसकी अवधि तीन दिन के लिए बढ़ा दी गयी है। उन्होंने बताया कि सोमवार को बड़ी संख्या में शिविर में आये लोगों ने योजना व पंजीकरण के संबंध में पूरी जानकारी प्राप्त की। इस दौरान 42 लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के फार्म लिए। इसके अलावा 15 विस्थापितों ने डूडा आसरा आवास योजना के लिए पंजीकरण कराया।

5 हजार रुपये पंजीकरण राशि

अपर सचिव ने बताया कि वीसी के आदेशानुसार विस्थापितों को कई सहूलियतें दी जा रही हैं। इसमें एक तरफ प्रधानमंत्री आवास की पंजीकरण धनराशि 10 हजार से घटाकर 5 हजार रुपये कर दी गई है। वहीं दूसरी तरफ , व्यावसायिक श्रेणी में 25 प्रतिशत के स्थान पर अब मात्र 15 प्रतिशत धनराशि के अग्रिम भुगतान पर ही दुकानों का कब्जा दिया जा रहा है, जिसमें विस्थापित चाहें तो वे प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं में रिक्त दुकानों को एक या उससे अधिक संख्या में ले सकते हैं।

ऑफर्स की दी जा रही जानकारी

इसके अलावा जिनके परिवार बड़े हैं या फिर जो अधिक क्षेत्रफल के आवास लेना चाहते हैं तो वे प्राधिकरण की योजनाओं में रिक्त फ्लैटों को 15 प्रतिशत के अग्रिम भुगतान पर लेकर निवास कर सकते हैं। इन सभी श्रेणियों में अवशेष धनराशि 10 वर्षों की आसान किश्तों में देने का विकल्प दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण की अलग-अलग टीमों द्वारा अकबरनगर मेें घूमकर योजना व ऑफर्स के संबंध में अनाउंसमेंट करके लोगों को व्यापक स्तर पर जानकारी दी जा रही है।