लखनऊ (ब्यूरो)। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बुधवार को 33/11 केवी बिजली उपकेंद्र न्यू कैंट, सदर में बकायेदार उपभोक्ताओं के लिए सरचार्ज में छूट के लिए एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) की शुरूआत की। इस दौरान उन्होंने योजना के तहत पंजीकृत उपभोक्ताओं में मीरा, बबली, जगदेवी, राजेश मेहर को सम्मानित किया।

यहां कराएं रजिस्ट्रेशन

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि योजना का लाभ लेने के लिए ह्वश्चश्चष्द्य।शह्म्द्द में रजिस्ट्रेशन कराएं। ओटीएस योजना के पहले चरण में 8 नवंबर से 30 नवंबर तक उपभोक्ताओं को सर्वाधिक लाभ मिलेगा। वे बकाया एक बार में एकमुश्त या किश्तों में भी जमा कर सकते हैं।

यह है योजना

योजना के तहत एक किलोवाट भार तक वाले घरेलू उपभोक्ताओं तथा किसानों को 30 नवंबर तक बकाये के शत प्रतिशत भुगतान पर सरचार्ज में पूरी छूट मिलेगी। 12 किश्तों में भुगतान पर 90 प्रतिशत की छूट मिलेगी। एक किलोवाट से अधिक भार तक के घरेलू उपभोक्ताओं को बकाये पर 90 फीसद की छूट 03 किश्तों में भुगतान पर 80 प्रतिशत की छूट तथा 06 किश्तों मेंं भुगतान पर 70 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

इसे भी जाने

तीन किलोवाट भार तक के वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को पूरे भुगतान पर 80 फीसद की छूट, तीन किश्तों में भुगतान पर 70 फीसद की छूट मिलेगी। तीन किलोवाट से अधिक भार वाले वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को पूरे भुगतान पर 60 फीसद की छूट। तीन किश्तों में भुगतान पर 50 फीसद की छूट मिलेगी। निजी संस्थान और औद्योगिक श्रेणी के उपभोक्ताओं को इस अवधि में पूरे भुगतान पर 50 प्रतिशत तथा किश्तों में भुगतान पर 40 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

एक डिफॉल्ट की अनुमति

उपभोक्ताओं द्वारा किश्तों को नियत अवधि में जमा न करने पर 12 किश्तों के मामले में तीन डिफाल्ट और छह किश्तों के मामले में एक डिफाल्ट की अनुमति होगी। बता दें कि बिजली उपभोक्ताओं की ओर से ओटीएस का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। पहले दिन ही पब्लिक का रजिस्ट्रेशन संबंधी अच्छा रिस्पांस सामने आया है।