लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए की विभिन्न आवासीय एवं व्यावसायिक संपत्तियों की रजिस्ट्री के लिए 15 दिवसीय विशेष रजिस्ट्री शिविर का मंगलवार से शुभारंभ किया गया। शिविर के पहले दिन 102 आवंटियों की रजिस्ट्री हुई। जबकि 28 सम्पत्तियों की रजिस्ट्री के लिए फाइल तैयार करायी गई। इस मौके पर 23 नये आवंटियों ने भी रजिस्ट्री के लिए आवेदन किया है।

अभी तक रजिस्ट्री नहीं हुई थी

अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा समय-समय पर विभिन्न आवासीय एवं व्यावसायिक सम्पत्तियों का आवंटन किया गया है। इनमें काफी संख्या में संपत्तियों की रजिस्ट्री अभी तक नहीं हो पाई है। इसे ध्यान में रखते हुए आवंटियों की सहूलियत के लिए 15 दिवसीय विशेष रजिस्ट्री कैंप का आयोजन किया गया है। प्राधिकरण भवन के बारादरी लॉन में लगाये गये इस कैम्प में गणना, लेखा, नियोजन व सम्पत्ति अनुभाग के सभी संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। जिनके द्वारा आवंटियों के पक्ष में रजिस्ट्री के लिए कार्यवाही की गई। शिविर के पहले दिन 102 आवंटियों की रजिस्ट्री हुई, जिसमें सर्वाधिक रजिस्ट्री पीएम आवास योजना के भवनों की गई। इसके अलावा गोमती नगर योजना, बसंतकुंज व कानपुर रोड योजना की सम्पत्तियों की भी बड़ी संख्या में रजिस्ट्री की गई।

20 दिसंबर तक चलेगा कैंप

अपर सचिव ने बताया कि यह विशेष कैंप 20 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। कैंप के शुरुआती 10 दिनों में एलडीए के संबंधित अधिकारी व कर्मचारी बारादरी लॉन में बैठकर रजिस्ट्री के दस्तावेज तैयार कराएंगे। शिविर में विशेष कार्याधिकारी राजीव कुमार, देवांश त्रिवेदी, रविनंदन सिंह, रोहित सिंह एवं उप सचिव अतुल कृष्ण आदि मौजूद रहे।

आवंटियों को लाभ

एलडीए वीसी डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि इस कैंप को लगाने की वजह यही है कि जिन आवंटियों की रजिस्ट्री नहीं हो पाई थी और वो इधर उधर भटक रहे थे, अब उन्हें राहत मिल जाएगी।