लखनऊ (ब्यूरो)। मंडे को राजधानी में मौसम का मिजाज बदला-बदला रहा। शहर के अलग-अलग इलाकों में तड़के सुबह शुरू हुई बारिश रात तक जारी रही। कहीं रिमझिम फुहारों तो कहीं हल्की से मध्यम बारिश ने शहरवासियों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया। लगातार हुई बारिश का असर तापमान पर भी दिखा। अधिकतम तापमान में 6.8 डिग्री की गिरावट दर्ज हुई और तापमान 19 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। वहीं, न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। बदले मौसम के मिजाज के कारण दिन और रात के पारे में महज दो ही डिग्री का फर्क देखा गया। अमौसी स्थित मौसम विभाग के विज्ञानियों ने बताया कि राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण लखनऊ समेत प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बारिश हुई। हालांकि, शहर में मंगलवार से मौसम सामान्य होने का भी अनुमान जताया गया है।

मिचौंग का भी दिखा असर

मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक एम दानिश ने बताया कि राजस्थान के पास पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। इसके अलावा मिचौंग तूफान के प्रभाव से नमीयुक्त पूर्वी हवाएं भी आ रही हैं। इस पूरे मौसमी प्रभावों के कारण शहर समेत पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश देखने को मिली।

14.8 मिमी हुई बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 तक शहर में 14.8 मिमी बारिश रेकॉर्ड की गई। दिसंबर के बीते साल में हुई बारिश का आंकड़ा देंखे तो 2019 में 16 मिमी, 2015 में 14.3 मिमी, 2014 में 13.4 मिमी बारिश रेकॉर्ड की गई है। लखनऊ के अलावा प्रदेश के अलग-अलग जिलों में भी अच्छी बारिश हुई। उरई में 12 मिमी, कानपुर शहर में 8.4 मिमी और कानपुर देहात में 7.6 मिमी बारिश रेकॉर्ड की गई।

मंगलवार से सामान्य रहेगा मौसम

एम दानिश के मुताबिक, मंगलवार से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। शहर में सुबह धुंध छाई रहेगी और दिनभर बादलों की आवाजाही का सिलसिला चलेगा। उन्होंने बताया कि मंगलवार से न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी, वहीं अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री की बढ़त होगी। मौसम विभाग ने प्रदेश पूर्वी यूपी में बारिश का अनुमान लगाया है जबकि पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क बना रहेगा।

यहां भी गिरा अधिकतम तापमान

कानपुर शहर- 17.8 डिग्री

झांसी -20.1 डिग्री

हरदोई -20.6 डिग्री

बहराइच -21.4 डिग्री

बरेली- 21.9 डिग्री

हवा की सेहत में सुधार

शहर में दिनभर हुई बारिश ने एयर क्वालिटी इंडेक्स 92 दर्ज हुआ, जो संतोषजनक है। रविवार को यह 134 मॉडरेट स्थिति में था। इसमें बीबीएयू का एक्यूआई 71, अलीगंज 84, कुकरैल 62, लालबाग 131 और तालकटोरा 119 रहा। पर्यावरणविद प्रो। ध्रुव सेन सिंह ने बताया कि बारिश के कारण हवा में मौजूद पल्यूटेंट्स धुल जाते हैं। इस कारण बारिश के बाद हवा की सेहत में सुधार होता है।