लखनऊ (ब्यूरो)। बीते साल कागजों पर की गई प्लानिंग को नए साल में जमीन पर उतारने के लिए कई विभागों ने अपनी तरफ से कमर कस ली है। अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक रहा, तो नवाबी नगरी बहुत अलग और खूबसूरत अंदाज में हमारे सामने होगी। आइए जानते हैं कि किस विभाग में सुधार और बेहतरी के लिए क्या तैयारी कर रखी है

1-नगर निगम

बढ़ेंगे सफाई कर्मी, सफाई व्यवस्था सुधरेगी

स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के मद्देनजर नगर निगम प्रशासन की ओर से पूरा फोकस शहर की सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने पर किया गया है। इसके अंतर्गत कई योजनाएं लागू करने की तैयारी की जा रही है। जिसमें मुख्य रूप से सफाई कर्मियों की संख्या बढ़ाया जाना और शत प्रतिशत घरों को वेस्ट कलेक्शन से जोड़ा जाना है। वर्तमान समय में सिर्फ 45 फीसदी घरों से ही वेस्ट कलेक्ट किया जा रहा है, जिसकी वजह से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। नए साल में इस प्रतिशत को शत प्रतिशत किए जाने की पूरी उम्मीद है।

जोनवार टीमें गठित की जाएंगी

नगर निगम प्रशासन की ओर से सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए जोनवार टीमें गठित की जा रही हैैं। इसके साथ ही वर्ष 2023 की सबसे बड़ी उम्मीद एक दर्जन से अधिक पार्कों का सौंदर्यीकरण कराया जाना भी शामिल है। इसके लिए कार्ययोजना और बजट भी स्वीकृत किया जा चुका है। कई पार्कों पर काम शुरू हो चुका है और ये काम अगले साल मार्च तक पूरा होने की संभावना है। इसके साथ ही स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को भी बेहतर बनाने के लिए कवायद शुरू कर दी गई है। हर गली में रोशनी हो, इसके लिए नए सिरे से स्ट्रीट लाइट सर्वे भी कराया जा रहा है, जिससे अगर कहीं स्ट्रीट लाइट खराब हों तो उन्हें तत्काल दुरुस्त कराया जा सके।

नए वार्डों में विकास

हाल में ही परिसीमन में राजधानी में नए वार्ड भी बने हैं। नई शहर सरकार बन जाने के बाद इन वार्डों में रहने वाले लोगों को भी विकास का उजियारा देखने को मिलेगा। निगम प्रशासन की ओर से नए वार्डों में रोड, स्ट्रीट लाइट, पेयजल इत्यादि की व्यवस्था दुरुस्त कराई जाएगी। इसके साथ ही कई इलाकों को हाउस टैक्स के भी दायरे में भी लाने की तैयारी की जा रही है।

2-स्मार्ट सिटी

स्मार्ट रोड्स और हेल्थ एटीएम की सुविधा

शहर को स्मार्ट बनाने के लिए भी कई कदम उठाए जाने की तैयारी शुरू हो गई है। नए साल में जहां एक तरफ एक दर्जन से अधिक रोड्स को स्मार्ट बनाया जाएगा, वहीं दूसरी तरफ राजधानी के एक दर्जन से अधिक स्थानों पर हेल्थ एटीएम की भी लोगों को सुविधा मिलेगी।

पुराने लखनऊ का सौंदर्यीकरण

हुसैनाबाद ट्रस्ट के अंतर्गत आने वाले एरिया का डेवलपमेंट भी नए साल में देखने को मिलेगा। अभी इस दिशा में कार्ययोजना तैयार की जा चुकी है और नए साल में इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद यह एरिया अपने आप में ही स्मार्ट नजर आएगी।

स्मार्ट पार्किंग की सुविधा

स्मार्ट सिटी के अंतर्गत पार्किंग व्यवस्था को भी स्मार्ट बनाया जाएगा। इसके लिए पार्किंग का चयन किया जा रहा है। पार्किंग में ऑनलाइन पेमेंट की भी सुविधा दिए जाने की तैयारी की जा रही है, जो वर्ष 2023 में लोगों को मिलने लगेगी। इसके साथ ही स्मार्ट ट्रैफिक सिस्टम को भी अपग्रेड करने की तैयारी है। कई नए चौराहों को भी स्मार्ट ट्रैफिक लाइट्स से कवर किया जाएगा, जिससे लोगों को जाम रूपी समस्या का सामना न करना पड़े।

3-बिजली विभाग

स्मार्ट मीटर से मिलेगी राहत

उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जाने हैं। स्मार्ट मीटर लगने के बाद उपभोक्ताओं को बिलिंग इत्यादि की समस्याओं से मुक्ति मिल जाएगी। खास बात यह है कि उपभोक्ताओं के घर में 4जी बेस्ड स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। जिन उपभोक्ताओं के घरों में 3जी बेस्ड स्मार्ट मीटर लगे हैैं, उनके यहां पर 4जी बेस्ड स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। जिसके बाद उपभोक्ताओं को बिलिंग के लिए सबस्टेशनों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।

अंडरग्राउंड केबिल

इस प्रोजेक्ट के इंप्लीमेंट होने के बाद लोगों को किसी भी पोल पर तार नजर नहीं आएंगे। बिजली केबिल पूरी तरह से अंडरग्राउंड हो जाएंगी। इस दिशा में काम भी शुरू कर दिया गया है और अगले साल इस प्रोजेक्ट के पूरा होने की संभावना है। इस योजना का सबसे ज्यादा फायदा मार्केट एरिया को मिलेगा। अभी मार्केट एरियाज में हर तरफ बिजली तारों का मकडज़ाल देखा जा सकता है।

4-मेट्रो

चारबाग-बसंतकुंज कॉरीडोर की सौगात

पूरी उम्मीद है कि इस नए साल में शहरवासियों को चारबाग से बसंतकुंज तक मेट्रो सेवा की सुविधा मिल सकती है। मेट्रो प्रशासन की ओर से इस संबंध में प्रस्ताव तैयार करके शासन के पास भेजा जा चुका है। वहीं मेट्रो प्रशासन की ओर से अन्य कॉरीडोर को लेकर भी सर्वे शुरू करा दिया गया है। इस सर्वे को पूरा करने के बाद इस रिपोर्ट को भी शासन के पास भेज दिया जाएगा।

लोगों को होगा फायदा

अगर सभी कॉरीडोर को शासन की ओर से स्वीकृति दे दी जाती है तो साफ है कि इसका सीधा फायदा लोगों को मिलेगा। जिन एरियाज को मेट्रो से कनेक्ट करने की तैयारी की जा रही है, वो सभी घनी आबादी वाले एरियाज हैैं। अगर इन इलाकों को मेट्रो सेवा से कनेक्ट कर दिया जाता है तो इसका सीधा फायदा हजारों लोगों को मिलेगा।

ये हैैं सेकंड फेज के प्रस्तावित कॉरीडोर

1-मुंशी पुलिया से जानकीपुरम

2-आईआईएम से राजाजीपुरम

3-चारबाग से पीजीआई

4-इंदिरा नगर से इकाना स्टेडियम

ये हैैं थर्ड फेज के प्रस्तावित कॉरीडोर

1-इकाना स्टेडियम से एयरपोर्ट

2-सचिवालय से सीजी सिटी

5-एलडीए/आवास विकास

नई योजनाओं की सौगात

एलडीए की ओर से नए साल में पब्लिक के आवास के सपने को पूरा किए जाने की तैयारी है। एलडीए की ओर से सस्ते आवास संबंधी योजना भी लाए जाने की तैयारी की जा रही है। एलडीए की ओर से कई प्रमुख मार्गों का भी डेवलपमेंट कराए जाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए कार्य योजना तैयार की जा चुकी है। शासन से बजट संबंधी स्वीकृति मिलते ही प्रमुख मार्गों की तस्वीर बदलने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

ई ऑक्शन से सपने पूरे

एलडीए की ओर से बसंतकुंज योजना की ई लॉटरी भी जनवरी के पहले सप्ताह में निकालने की तैयारी है। यह प्रोजेक्ट इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि मेट्रो का नया डिपो बसंतकुंज में बनना है। इसके साथ ही एलडीए की ओर से मोहान रोड योजना भी नए साल में शुरू की जाएगी। जिसका सीधा फायदा लोगों को आवास संबंधी सपना पूरा करने में मिलेगा।

फ्लैट्स की दरों में राहत

आवास विकास परिषद की ओर से नए साल पर फ्लैट्स की दरों में राहत दी जा सकती है। यह राहत 5 से 10 प्रतिशत तक हो सकती है। इसके साथ ही कई अन्य प्रोजेक्ट्स भी शुरू किए जाने की तैयारी की जा रही है।

6-पीडब्ल्यूडी और सेतु निगम

फ्लाईओवर्स की सौगात

अगले साल शहरवासियों को तीन फ्लाईओवर्स की सौगात मिलने जा रही है। जिसमें मुख्य रूप से मुंशी पुलिया से पॉलीटेक्निक फ्लाईओवर, खुर्रमनगर फ्लाईओवर और शहीद पथ फ्लाईओवर शामिल है। इसके साथ ही कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का काम भी अगले साल से रफ्तार पकड़ता हुआ नजर आएगा। इस एक्सप्रेस-वे के बन जाने के बाद कानपुर-लखनऊ के बीच का सफर बेहद आसान हो जाएगा।

नया पक्का पुल

पीडब्ल्यूडी की ओर से पुराने लखनऊ में जाम की समस्या को दूर करने के लिए बड़ा कदम उठाने की तैयारी की गई है। इसके अंतर्गत पुराने पक्का पुल के पास नया फोरलेन पुल बनाने की योजना तैयार की गई है। शासन से स्वीकृति मिलते ही अगले साल से इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा।

गड्डामुक्त रोड्स

पीडब्ल्यूडी की ओर से अपनी सभी रोड्स को गड्ढामुक्त करने की तैयारी तेज कर दी गई है और कई रोड्स को गड्ढामुक्त भी कर दिया गया है। अगले साल के शुरुआत तक इस काम को पूरा कर लिया जाएगा। मतलब साफ है कि नए साल में लोगों को चकाचक रोड्स मिलेंगी।

7-स्पोट्र्स

केडी सिंह स्टेडियम का कायाकल्प

केडी सिंह बाबू स्टेडियम का कायाकल्प किए जाने का काम शुरू कर दिया गया है। यहां पर कई खेलों के ट्रेनिंग प्वाइंट्स को डेवलप करने के साथ ही ट्रैक को भी हाईटेक बनाया जा रहा है। इसके साथ ही खिलाडिय़ों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए भी कई कदम उठाए जा रहे हैैं। इसी साल 2023 में यह काम पूरा हो जाएगा और इसका सीधा फायदा खिलाडिय़ों को मिलेगा।

एलडीए ग्राउंड की स्थिति संवरेगी

वहीं दूसरी तरफ एलडीए ग्राउंड की भी तस्वीर बदलने जा रही है। वैसे यह ग्राउंड पहले से बेहतर स्थिति में है और अब इसे और बेहतर बनाने की कवायद की जा रही है। इस ग्राउंड में भी कई तरह के क्रिकेट मैच का आयोजन होता है। एलडीए की ओर से अपने ग्राउंड को डेवलप करने के लिए योजना का खाका तैयार कर लिया गया है और नए साल के शुरुआती महीनों में ही इस दिशा में काम शुरू कर दिया जाएगा। इसका सीधा फायदा एलडीए ग्राउंड में प्रैक्टिस करने आने वाले खिलाडिय़ों को मिलेगा।

8-एयरपोर्ट

लखनऊ स्थित एयरपोर्ट का विस्तारीकरण होने जा रहा है। एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए काम शुरू किया जा चुका है। विस्तारीकरण के दौरान नए टर्मिनल बनाए जाने हैैं। इसके साथ ही यात्री सुविधाओं का भी विस्तार किया जा रहा है। खास बात यह है कि एयरपोर्ट का विस्तारीकरण होने से एयरपोर्ट की क्षमता भी बढ़ जाएगी। अभी जहां करीब 40 लाख मुसाफिरों की क्षमता है, वहीं विस्तारीकरण होने के बाद यह संख्या एक करोड़ के आसपास पहुंच जाएगी।

सुरक्षा के भी इंतजाम पुख्ता

एयरपोर्ट विस्तारीकरण के साथ ही सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए जाने की तैयारी की जा रही है। विस्तारीकरण के दौरान सभी टर्मिनल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी रहेंगे। हालांकि वर्तमान समय में भी सुरक्षा के इंतजाम कड़े हैैं। इस व्यवस्था को और पुख्ता किए जाने की तैयारी है।

9-परिवहन

एसी बसों की सुविधा

नए साल में एसी बसों की संख्या में बढ़ोत्तरी किए जाने की तैयारी की जा रही है। इसके साथ ही उन रूटों को भी इन बसों से कनेक्ट किया जाएगा, जहां अभी इनका मूवमेंट नहीं है। ऐसे में लोगों को अपनी मंजिल तक पहुंचने में खासी आसानी होगी। अभी परिवहन की कोई ठोस व्यवस्था न होने से हजारों लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

सिक्योरिटी

बसों में सफर करने वाले मुसाफिरों को बेहतर सुविधा देने के लिए तो कई योजनाएं बनी हैैं और अब मुसाफिरों खासकर महिला सवारियों को सुरक्षा का अहसास दिलाने के लिए बसों में सीसीटीवी भी लगाए जाएंगे। ये सभी सीसीटीवी कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से जोड़े जाएंगे। ऐसे में अगर किसी मुसाफिर के साथ कोई समस्या होती है तो तत्काल उस पर एक्शन लिया जा सकेगा।