Lucknow News: लखनऊ (ब्यूरो)। आपने शहर की सड़कों पर बाइकर्स, कार या फिर युवाओं को स्टंटबाजी करते जरूर देखा होगा। स्टंटबाजी की रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की जाती है। लोहिया पथ, मरीन ड्राइव, जनेश्वर मिश्र पार्क, शहीदपथ इसके अलावा खासतौर पर पुराने लखनऊ के हैरिटेज जोन छोटा इमामाबाड़ा, रूमी गेट, शाहमीना शाह रोड, डालीगंज पुल, नाका पुल, दुबग्गा जार्गस पार्क के पीछे स्टंटबाजों के गुट जमा होते हैं।

इस तरह चलता है खेल
बाइक रेसिंग की जगह वाट्सएप ग्रुप पर फिक्स होती है। इसके लिए काफी पहले से तैयारी शुरू की जाती है। फिक्स डेट और जगह पर स्टंटबाज एकत्र होते हैं। राजधानी में बाराबंकी, कानपुर, अयोध्या, प्रयागराज, हरदोई तक से स्टंटबाज आते हैं।

पुलिस का इन्हीं जगहों पर फोकस
नामिश के मौत के बाद पुलिस खासतौर पर गोमतीनगर वाले क्षेत्र में एक्टिव हो गई है। जनेश्वर मिश्र पार्क के बाहर, जी-20 तिराहा पिपराघाट रोड, 1090 चौराहा से फाइव केडी चौराहा, समिट बिल्डिंग आदि वीआईपी रोडों पर सबसे ज्यादा फोकस कर रही है। जबकि सच्चाई यह है कि अधिकतर स्टंटबाजों ने पुराने लखनऊ में अपना हॉटस्पॉट बनाया है। ये चौक घंटाघर, रूमी दरवाजा, आगरा एक्सप्रेस-वे, शहीदपथ, दुबग्गा पर अधिक एक्टिव रहते हैं।

आईटीएमएस तकनीकी की मदद
अधिकारी बताते हैं कि आईटीएमएस (इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) पुलिस के लिए मददगार साबित होगा। ट्रैफिक पुलिस के साथ स्थानीय पुलिस भी स्टंटबाजी और रैश ड्राइविंग वाहन चलाने वाले लोगों को ट्रैस कर उन पर कार्रवाई करती है। डीसीपी पूर्वी आशीष ने बताया कि तेज रफ्तार भरने वाले और स्टंटबाजी करने वाले लोगों के वाहन सीज हो रहे हैं।

स्टंटबाजों पर होगा केस
हाल में 100 से अधिक स्पीड से गाडिय़ां चलाने पर पहली बार 121 चालकों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जेसीपी लॉ एंड आर्डर उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि रैश ड्राइविंग पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर ही रही है। साथ ही अगर कोई स्टंटबाजी भी करते हुए पाया जाएगा तो उसके खिलाफ भी एक्शन लिया जा रहा है।

इस तरह से स्टंटबाजी
- बाइक का अगला और पिछला पहिया हवा में उछालना
- अगले पहिये को उठाकर तेज रफ्तार में बाइक चलाना
- दोनों हाथों को हैंडल छोड़कर बाइक चलाना
- कार को तेज रफ्तार में एक ही जगह घुमाना
- तेज रफ्तार से रेसिंग करना

क्या है एक्शन प्लान
- बाइकर्स पर पुलिस की नजर
- ट्रैफिक समेत सभी थानों की पुलिस अलर्ट
- मुख्य प्वाइंंट्स पर पुलिस ने फोकस बढ़ाया
- सीसीटीवी कैमरों से निगरानी
- अतिरिक्त फोर्स की तैनाती

स्टंटबाजी को रोकने के लिए कई प्वाइंट पर पुलिस तैनात की गई है। वहीं रैश ड्राइविंग करने वालों पर लगातार एक्शन लिया जा रहा है।
उपेंद्र कुमार अग्रवाल, जेसीपी, लॉ एंड आर्डर