लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए वीसी डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी के निर्देश पर अवैध कब्जों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है। इसी क्रम में एलडीए टीम ने गुरुवार को गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-7 से लेकर सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग की बायीं पटरी तक अभियान चलाकर अवैध कब्जे ध्वस्त किए। दिन भर चली कार्यवाही के दौरान 50 हजार वर्गमीटर से अधिक जमीन खाली कराई गई।

जी-20 के मद्देनजर उठाया कदम

विशेष कार्याधिकारी अमित राठौर ने बताया कि आगामी जी-20 सम्मेलन के दृष्टिगत वीसी व सचिव पवन कुमार गंगवार ने शहीद पथ से लेकर कार्यक्रम के आयोजन स्थल (सेंट्रम होटल) तक निरीक्षण किया था। जिसमें अवैध कब्जे हटाने के निर्देश दिए गए थे। उक्त आदेशों के अनुपालन में गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-5 एवं 6 में अभियान चलाकर शहीद पथ की सर्विस लेन से अवैध कब्जों को पूर्व में हटा दिया गया था। वहीं, गुरुवार को गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-7 से लेकर सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के बायीं पटरी पर अभियान चलाकर अवैध कब्जे ध्वस्त किए गए।

मैरिज लॉन, डंपिंग यार्ड बना दिया

तहसीलदार शशिभूषण पाठक ने बताया कि ग्राम-अहिमामऊ के अंतर्गत आने वाले इस भूमि पर अनाधिकृत कब्जेदारों द्वारा अवैध रूप से मैरिज लॉन, वेयरहाउस, डंपिंग यार्ड व सरिया-सीमेंट एवं मौरंग आदि की दुकानें संचालित की जा रही थीं साथ ही कुछ हिस्से में झुग्गी-झोपडिय़ां बनी थीं। अभियान के दौरान सभी प्रकार के अवैध कब्जों को ध्वस्त करते हुए प्राधिकरण की 50 हजार वर्गमीटर से अधिक अर्जित व्यवसायिक भूमि को खाली कराया गया।

अवैध कब्जे चिन्हित किए जा रहे

वीसी के निर्देश पर प्राधिकरण टीमों की ओर से पूरे शहर में अवैध कब्जों को चिन्हित किया जा रहा है। जो अभी अवैध कब्जे सामने आ रहे हैैं, उनकी अलग से रिपोर्ट बनाई जा रही है। इसके साथ ही ऐसी प्लॉटिंग और रो हाउसेस को भी चिन्हित किया जा रहा है, जो नियम विरुद्ध बन रहे हैैं।