पंचायत चुनाव में वोटर लिस्ट में अंतिम क्षणों में हुई बड़े पैमाने पर गड़बड़ी

-कई जिलों के आब्जर्वर ने की वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की शिकायत

-प्रतापगढ़ और फर्रुखाबाद में भी वोटर लिस्ट में गड़बड़ी मिली

LUCKNOW: प्रदेश में चल रहे पंचायत चुनाव में वोटर लिस्ट में अंतिम क्षणों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायत आयोग को मिली है। फिलहाल चार जिलों में भेजे गये पर्यवेक्षकों ने आयोग या डीएम को लेटर भेजकर जांच करने को कहा है। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने जिन जिलों से शिकायत मिली है, वहां की जांच एसटीएफ से कराये जाने के लिए डीजीपी जगमोहन यादव को लिखा है। एसके अग्रवाल ने बताया कि बलिया में भेजे गये पर्यवेक्षक डॉ। गुरूदीप सिंह और मुरादाबाद में भेजे गये पर्यवेक्षक दीपक त्रिवेदी ने आयोग को लेटर भेजकर वोटर लिस्ट में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायत मिलने और कार्रवाई करने की संस्तुति की है। इसी रिपोर्ट के आधार पर आयोग ने बलिया के सिंकदरपुर के एसडीएम व तहसीलदार और मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा के एसडीएम व तहसीलदार को सस्पेंड कर विभागीय जांच के आदेश दिये हैं। उन्होंने संबंधित जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि निचले स्तर पर और भी जो अधिकारी हैं, उन पर भी कार्रवाई की जाए। अग्रवाल ने बताया कि फर्रुखाबाद में भी आब्जर्वर ने डीएम से फर्जी वोटर लिस्ट की जांच को कहा है। उधर प्रतापगढ़ के आब्जर्वर ने भी फर्जी वोटर लिस्ट की शिकायत को डीएम की ओर बढ़ा दिया है। डीएम ने भी इस तरह की शिकायत मिलने की बात कही है। अग्रवाल ने बताया कि कई जिलों से ऐसी शिकायतें मिली हैं, जिन्होंने महीने भर पहले हुए क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के चुनाव में वोट डाला था, लेकिन इस चुनाव में उनका नाम कट गया और बहुत से बोगस वोटरों के नाम जोड़ दिये गये। ऐसे मामलों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आयोग ने डीजीपी से इस मामले की जांच कराये जाने के निर्देश दिये हैं।