- हाईस्कूल एग्जाम में शामिल होंगे कुल 30,22,607 स्टूडेंट्स

- हाईस्कूल में 16,60,738 छात्र और 13,61,869 छात्राएं देंगी एग्जाम

- इंटर के एग्जाम में 25,84,511 स्टूडेंट्स होंगे शामिल

- इंटर के एग्जाम में 14,63,390 छात्र और 11,21,121 छात्राएं शामिल

- एग्जाम में शामिल होंगे सिर्फ 90,331 प्राइवेट स्टूडेंट्स

- पिछले वर्ष की तुलना में कम हो गए 1,88,638 स्टूडेंट्स

- इस बार 7784 विद्यालयों को ही सेंटर बनाया गया है

- डिप्टी सीएम डॉ। दिनेश शर्मा ने किया एकीकृत कंट्रोल रूम का उद्धाटन

LUCKNOW: 18 फरवरी से शुरू हो रहे यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर के एग्जाम में इस बार 56,07,118 लाख स्टूडेंट शामिल होंगे। इनमें 55,16,787 संस्थागत एवं 90,331 प्राइवेट स्टूडेंट हैं। हाईस्कूल एग्जाम 30,22,607 स्टूडेंट और इंटर का एग्जाम 25,84,511 स्टूडेंट देंगे। यह जानकारी शुक्रवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में स्थापित राज्य स्तरीय एकीकृत कंट्रोल रूम एवं मॉनिटरिंग सेंटर के लाइव रन के अवलोकन व उद्घाटन के बाद डिप्टी सीएम डॉ। दिनेश शर्मा ने दी।

5,946 दूसरे प्रदेश के स्टूडेंट

डॉ। दिनेश शर्मा ने कहा कि बोर्ड एग्जाम में हाईस्कूल में 16,60,738 छात्र और 13,61,869 छात्राएं और इंटर में 14,63,390 छात्र और 11,21,121 छात्राएं शामिल हो रही हैं। क्लास 9 और 11 में आधार नंबर संग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के चलते इस बार प्राइवेट स्टूडेंट्स की संख्या 90,331 रह गयी है जो 2017 में 3,53,106 थी। 2017 में अन्य प्रदेशों से रजिस्ट्रेशन कराने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 1,50,209 थी जो अब सिर्फ 5,946 रह गयी। गत वर्ष की तुलना में इस बार हाईस्कूल एग्जाम में 1,69,980 और इंटर के एग्जाम में 18,658, कुल मिलाकर 1,88,638 परीक्षार्थियों की कमी हुई है।

7784 केंद्रों पर होगा एग्जाम

डिप्टी सीएम ने कहा कि 2017 से पूर्व प्रदेश में 12 हजार से अधिक एग्जाम सेंटर बनते थे। ऑनलाइन केंद्र निर्धारण से इस बार 7784 विद्यालयों को ही सेंटर बनाया गया है। डॉ। शर्मा ने कहा कि इस बार हाईस्कूल एग्जाम 12 कार्य दिवस और इंटर के एग्जाम 15 कार्यदिवस में पूरे होंगे। 24 अप्रैल को रिजल्ट जारी किया जाएगा। इस बार इंटर के छात्रों को कंपार्टमेंट परीक्षा की सुविधा दी जाएगी।

बाक्स

नकल रोकने के लिए हेल्पलाइन नंबर

डिप्टी सीएम ने कहा कि नकलविहीन एग्जाम के लिए राज्य स्तर व हर जनपद पर कंट्रोल एवं मानीटरिंग सेंटर बनाया गया है। शिकायतों के लिए ईमेल आईडी और दो हेल्पलाइन नंबर 18001806605, 0522-2239198 जारी किये गये हैं। जनपद स्तरीय कंट्रोल एवं मानीटरिंग सेंटर से जनपद के सभी सेंटर्स की लाइव मानीटरिंग होगी। डॉ। शर्मा ने कहा कि एग्जाम में कापियों की अदला-बदली न हो इसलिए चार रंगों में कापियां छापी गई हैं। हर सेंटर पर धारा 144 लागू होने के साथ ही स्ट्रेटजिक मजिस्ट्रेट की तैनाती के साथ ही जरूरत पड़ने पर सादी वर्दी में पुलिस तैनात की जाएगी।