लखनऊ (ब्यूरो)। डिस्ट्रीक्ट इम्युनाइजेशन के नोडल इंचार्ज डॉ। एमके सिंह ने बताया कि लखनऊ में करीब तीन लाख 21 हजार 912 बच्चों को वैक्सीन लगाई जाएगी। कोविन पोर्टल पर 2007 या फिर इससे पहले जन्मे बच्चों का रजिस्ट्रेशन कराया जा सकेगा। 1 जनवरी की सुबह 10 बजे से रजिस्ट्रेशन लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।

31 सरकारी अस्पतालों में लगेगी वैक्सीन
राजधानी में बच्चों को फिलहाल को-वैक्सीन ही लगाई जाएगी। वैक्सीन केवल सरकारी अस्पतालों में लगाई जाएगी। इसके लिए 12 जनपदीय अस्पताल जैसे केजीएमयू, लोहिया, बलरामपुर, सिविल, रानी लक्ष्मीबाई, डफरिन व पीजीआई आदि समेत 8 अर्बन सीएचसी और 11 रूरल सीएचसी में वैक्सीनेशन में काम किया जाएगा।

होगी अलग से व्यवस्था
सभी वैक्सीनेशन सेंटर में बच्चों को वैक्सीन लगाने के लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी। बच्चों के लिए वैक्सीनेशन बूथ बनाया जाएगा और उसके लिए टीमें भी अलग से लगाई जाएंगी। सभी सेंटर्स पर एक-एक फिजीशियन की भी तैनाती की जाएगी। निजी अस्पताल पहले की ही तरह ही खरीद कर वैक्सीनेशन का काम कर सकते हैं। फिलहाल राजधानी में स्कूलों में जाकर वैक्सीन लगाने का काम नहीं किया जाएगा।