लखनऊ (ब्यूरो)। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार राजधानी में 12-14 उम्र के 1,94,424 बच्चों का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें, 1,64,715 (85 फीसद) को पहली और 1,17,411 (60 फीसद) को ही दूसरी डोज लगी है। वहीं, 15-17 वर्ष की उम्र के 3,21,812 बच्चों का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें, 3,18,695 (99 फीसद) को पहली और 259356 (81 फीसद) को ही दूसरी डोज लग पाई है। सीएमओ आफिस की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी होने के बाद लोगों में वैक्सीन लगवाने की रुचि में कमी आई है। जिसके कारण एक दिन में आंकड़ा सौ को भी नहीं छू पा रहा है।

प्रीकॉशनरी डोज में भी पीछे
वहीं, प्रीकॉशनरी डोज को लेकर भी लोगों में उत्साह कम ही देखने को मिल रहा है। जहां, 49,815 हेल्थकेयर वर्कर और 72,218 फ्रंटलाइन वर्कर ने ही प्रीकॉशनरी डोज लगवाई। जबकि, 18 से 44 उम्र के 4,54,074 लोगों ने, 45 से 59 उम्र के 1,84,762 लोगों ने और 60 वर्ष की उम्र से अधिक 1,67,286 लोगों ने ही प्रीकॉशनरी डोज लगवाई है।

कोविड प्रोटोकॉल जरूर अपनाएं
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। एमके सिंह के मुताबिक, कोरोना के हल्के पडऩे के बाद कोविड वैक्सीनेशन में कमी देखने को मिल है। जबकि, वैक्सीन की सभी डोज पूरी तरह से फ्री में लगाई जा रही है। एक बार फिर कोरोना की आहट के बीच बीते 2 से 3 दिनों से वैक्सीनेशन में तेजी देखने को मिली है। लोगों से अपील है कि कोरोना से घबराने की जगह कोविड प्रोटोकॉल अपनाना बेहद जरूरी है। साथ ही जिन्होंने अभी तक वैक्सीन की सभी डोज नहीं लगवाई है, वो अपने नजदीकी सरकारी वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर अपना वैक्सीनेशन करवा सकते हैं। जो आपको कोरोना से सुरक्षा प्रदान करने में मददगार साबित होगी।

प्रीकॉशनरी डोज पर एक नजर
- 49,815 हेल्थकेयर वर्कर और 72,218 फ्रंटलाइन वर्कर ने ही प्रीकॉशनरी डोज लगवाई।
- 18 से 44 उम्र के 4,54,074 लोगों ने लगवाई प्रीकॉशनरी डोज
- 45 से 59 उम्र के 1,84,762 लोगों ने लगवाई प्रीकॉशनरी डोज
- 60 वर्ष की उम्र से अधिक के 1,67,286 लोगों ने प्रीकॉशनरी डोज लगवाई।

नोट - स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराया गया यह आंकड़ा 20 दिसंबर तक का है।