लखनऊ (ब्यूरो)। एकेटीयू और बीबीएयू की तर्ज पर अब ख्वाजा मोइनुद्दीन भाषा विश्वविद्यालय (केएमसी) भी सीयूईटी कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट के तहत दाखिला लेगा। जानकारों की माने तो यह शहर की पहली स्टेट यूनिवर्सिटी है जो पूरी तरह सीयूईटी के दायरे में आई है। इससे पहले एकेटीयू व बीबीएयू कुछ कोर्स के लिए ही सीयूईटी के दायरे में आए थे। केएमसी के वीसी प्रो। एनबी सिंह ने बताया कि हमारी यूनिवर्सिटी नई है, ऐसे में यहां दाखिले की कोई सेंट्रलाइज व्यवस्था नहीं थी। ऐसे में यूजीसी की गाइडलाइन के मुताबिक इस साल से हम सीयूईटी के तहत दाखिला लेंगे। बची सीटों पर अपनी आवेदन प्रक्रिया से एडमिशन होंगे।

बीते साल से शुरू हुई थी एंट्रेंस परीक्षा

वीसी प्रो। सिंह का कहना है कि हमारे यहां कुछ कोर्स मेरिट बेस और कुछ कोर्स में एंट्रेंस बेस पर एडमिशन होते हैं। बीते साल से प्रोफेशनल कोर्स के लिए एंट्रेंस टेस्ट को मेंडेटरी किया गया था। सीयूईटी के दायरे में आने के बाद हम लोग पहली प्राथमिकता सीयूईटी पास करने वाले स्टूडेंट्स को देंगे, इसके बाद अपनी प्रक्रिया के आधार पर ही एडमिशन लेंगे।

31 कोर्स में कर सकते हैं आवेदन

जो स्टूडेंट्स सीयूईटी में आवेदन कर रहे हैं, उनके लिए 31 कोर्स को सीयूईटी में शामिल किया है। इनमें बीटेक सिविल, मकैनिकल, कंप्यूटर साइंस, बायोटेक्नोलॉजी, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग व बीटेक इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डेटा इंजिनियरिंग शामिल हैं। इसके अलावा बीसीए, बीबीए, बीएससी इन केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स, जूलॉजी, बॉटनी, बायोटेक्नोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, बीए इन उर्दू, अरबिक, पर्शियन, इंग्लिश, हिन्दी, संस्कृत, फ्रेंच, हिस्ट्री, इकोनॉमिक्स, पॉलिटिकल साइंस, सोशियोलॉजी, एजुकेशन, जियोग्रॉफी, होमसाइंस, फिजिकल एजुकेशन, बीए जर्नलिज्म एंड मासकम्युनिकेशन के कोर्स शामिल हैं। विवि ने इसमें बीएड को शामिल नहीं किया है।

12 मार्च तक करना होगा आवेदन

विश्वविद्यालय सामान्य प्रवेश परीक्षा या सीयूईटी के लिए कैंडीडेट्स 12 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। 9 फरवरी को आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई थी। ऑनलाइन फीस सबमिशन के लिए भी एनटीए ने 12 मार्च लास्ट डेट निर्धारित की है। फॉर्म में सुधार 15 मार्च तक किया जा सकता है। एनटीए 30 अप्रैल परीक्षा की शहर घोषणा करेगी।

बढ़ सकती है लास्ट डेट

इस साल देशभर में 168 यूनिवर्सिटी में स्नातक प्रवेश के लिए सीयूईटी की परीक्षा कराई जानी है। इसकी लास्ट डेट 12 मार्च है। अधिकारियों का कहना है कि बीते साल 90 यूनिवर्सिटी ने इसमें भाग लिया था। यूजीसी की गाइडलाइन के बाद ज्यादातर यूनिवर्सिटी एक सेंट्रलाइज व्यवस्था को फॉलो करने के लिए इसमें शामिल हो रही हैं। ऐसे में लास्ट डेट बढ़ाई जा सकती है। 168 यूनिवर्सिटी में 44 केंद्रीय विश्वविद्यालय शामिल हैं।