लखनऊ (ब्यूरो)। हाल में ही वाराणसी में मेयर सम्मेलन का आयोजन किया गया था। जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में अपने-अपने शहर के इतिहास को सहेजे जाने संबंधी प्रेरणा दी थी। पीएम से मिली इस प्रेरणा के बाद ही यह निर्णय लिया गया है।

इस तरह सहेजा जाएगा इतिहास

राजधानी से जुड़े इतिहास के एक-एक तथ्य को सामने लाने की कवायद की जाएगी। इसके लिए ग्राउंड लेवल पर काम करने के साथ ही उन लोगों की भी मदद ली जाएगी, जो राजधानी के इतिहास के बारे में सटीक जानकारी रखते हैं।

स्थापना दिवस बनेगा गवाह

इतिहास सहेजे जाने के बाद धूमधाम तरीके से स्थापना दिवस मनाया जाएगा। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य राजधानी के इतिहास से जनता को रुबरू कराना है साथ ही उन्हें अहसास दिलाना है कि राजधानी का इतिहास कितना स्वर्णिम है।

सुझाव भी मांगे जाएंगे

शहर सरकार की ओर से स्थापना दिवस को यादगार बनाने के लिए लोगों से सुझाव भी मांगे जाएंगे। लोगों से मिलने वाले सुझावों को भी स्थापना दिवस के आयोजन में इंप्लीमेंट किया जाएगा।

हमारी ओर से निर्णय लिया गया है कि राजधानी लखनऊ का भी स्थापना दिवस मनाया जाए। जिससे हर कोई शहर के स्वर्णिम इतिहास से रूबरू हो सकें। स्थापना दिवस के आयोजन की डेट जल्द घोषित होगी।

संयुक्ता भाटिया, मेयर