लखनऊ (ब्यूरो)। इन दिनों राजधानी के कई इलाकों में डायरिया का प्रकोप देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से लोगों को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसे देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग अब डायरिया के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाएगा ताकि लोगों को डायरिया से बचाव, उपचार आदि के बारे में बताया जा सके। साथ ही, किसी में लक्षण मिलने पर तत्काल उसे इलाज के लिए भर्ती भी कराया जायेगा।

किया गया है अलर्ट

राजधानी के अलीगंज, फैजुल्लागंज और विकासनगर समेत कई इलाकों में डायरिया का प्रकोप देखने को मिल चुका है। कई लोगों को उल्टी-दस्त का शिकार होने के बाद अस्पताल में भर्ती तक कराना पड़ा था। सीएमओ डॉ। मनोज अग्रवाल ने बताया कि मानसून में डायरिया के खतरे को देखते हुए अभियान चलाया जायेगा। इसके लिए सीएचसी और पीएचसी लेवल के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जायेगा। जिसके तहत बचाव, उपचार आदि के बारे में बताया जायेगा। इसके अलावा स्वास्थ्यकर्मियों को अपने-अपने इलाके में नजर रखने को कहा गया है, ताकि अगर कहीं भी लोगों में लक्षण नजर आते हैं तो उसकी सूचना तत्काल दें। लोगों को बताया जाएगा कि बरसात के मौसम में पानी उबाल कर पिएं, खाना अच्छे से पकाकर खाएं और साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें। कोई भी समस्या होने पर सीएमओ आफिस में 0522-2622080 नंबर पर फोन कर सकते हैं।

*******************************************

कोरोना के 59 संक्रमित मिले, 36 मरीज हुए ठीक

राजधानी में सोमवार को कोरोना के 59 पॉजिटिव मरीज मिले, जिसमें 28 पुरुष एवं 31 महिला रोगी शामिल हैं। वहीं, कुल 36 मरीजकोविड संक्रमण से स्वस्थ हुए। जनपद में फिलहाल एक्टिव केसों की संख्या 486 है। चिनहट में 15, अलीगंज में 14, इंदिरानगर में 7, एनके रोड में 7, आलमबाग में 6 और सिल्वर जुबली व टूडिय़ागंज में 1-1 संक्रमित मिले हैं। कोविड पॉजिटिव मिले मरीजों में 12 की कांटेक्ट हिस्ट्री और 4 की ट्रैवल हिस्ट्री मिली है। हल्के लक्षण पर जांच कराने में 11 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

*******************************************

बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए विटामिन-ए है जरूरी

प्रदेशभर के बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए विटामिन-ए की खुराक पिलाने का अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान 3 अगस्त से चलाया जाएगा, जिसके तहत करीब 2.41 करोड़ बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। नियमित टीकाकरण के महाप्रबंधक डॉ। मनोज शुक्ल ने बताया कि अभियान के दौरान नौ माह से पांच साल तक के बच्चों को विटमिन-ए की खुराक दी जाएगी। प्रदेश में ऐसे बच्चों की संख्या करीब 2,40,87,625 है। इनमें से नौ माह से 12 माह तक के 1,429,192 बच्चे हैं। इन्हें आधा चम्मच या एक एमएल घोल दिया जाएगा। एक से दो वर्ष के कुल 53,85,617 बच्चे हैं, इन बच्चों को एक चम्मच विटमिन-ए का घोल दिया जाएगा। वहीं, दो से पांच वर्ष तक के कुल 1,72,72,816 बच्चे हैं। इन्हें भी एक पूरा चम्मच का घोल दिया जाएगा।