लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए की ओर से एक तरफ जहां मोहनलालगंज रेलवे स्टेशन के पास मल्टी लॉजिस्टिक पार्क को डेवलप करने के लिए कदम आगे बढ़ाए गए हैैं, वहीं दूसरी तरफ फ्रेंट मूवमेंट बेहतर करने के उद्देश्य से ही राजधानी के दो प्वाइंट्स पर टीपी नगर भी डेवलप किए जाएंगे। इसको लेकर भी कार्ययोजना तैयार की जा चुकी है। एलडीए प्रशासन की माने तो जल्द ही टीपी नगर को सेटअप करने के लिए कवायद शुरू कर दी जाएगी। प्रयास यही है कि जनवरी या फरवरी माह से काम शुरू कर दिया जाए।

फ्रेट विलेज डेवलप किया जाना है

मोहनलालगंज रेलवे स्टेशन के पास प्रस्तावित मल्टी लॉजिस्टिक पार्क को फ्रेट विलेज के रूप विकसित किया जाना है। जिसमें वेयर हाउस, कोल्ड स्टोरेज, टर्मिनल, पार्किंग व मशीनों के साथ ही स्टाफ व श्रमिकों के रहने के लिए मकान व सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी। इस बाबत को लेकर एलडीए में पूर्व में बैठक हो चुकी है। जिसके बाद अब इस दिशा में फाइनल कदम उठाए जा रहे हैैं। इस पार्क में 6300 भारी वाहनों की पार्किंग, लगभग 40 हजार टन उत्पाद की स्टोरेज क्षमता के कोल्ड स्टोरेज व 69 हजार टन उत्पाद के लिए वेयर हाउस होंगे। कानपुर रोड पर लगभग 90 हेक्टेयर क्षेत्रफल व अयोध्या रोड पर लगभग 104.57 हेक्टेयर क्षेत्रफल के दो नये ट्रांसपोर्ट नगर विकसित किए जाने हैैं। शहर में सर्वाधिक खाद्य उत्पादों का परिवहन सीतापुर रोड से होता है। इसके लिए सीतापुर रोड पर 72.41 हेक्टेयर क्षेत्रफल के फ्रेट टर्मिनल-कोल्ड स्टोरेज को भी डेवलप किया जाएगा।

सर्वे का काम शुरू

उक्त योजनाओं को डेवलप करने के लिए एलडीए टीमों की ओर से सर्वे भी शुरू करा दिया गया है। सर्वे के आधार पर कई बिंदुओं की तस्वीर अपने आप साफ हो जाएगी। इस सर्वे रिपोर्ट के आधार पर भी कदम उठाए जाएंगे। इसके साथ ही एलडीए प्रशासन की कवायद यह भी है कि अन्य जिलों से भी फ्रेट कनेक्टिविटी बेहतर करने के लिए कार्ययोजना तैयार करा ली जाए। जिससे राजधानी के आसपास के जिलों से आने वाले व्यापारियों को राहत मिल सके। इसके लिए सभी विभागों की संयुक्त बैठक जल्द होगी। जिसके बाद सामने आने वाले बिंदुओं के आधार पर योजना को इंप्लीमेंट किया जाएगा। एलडीए की ओर से इस दिशा में लंबे समय से कवायद की जा रही थी। पहले भी चरणबद्ध तरीके से बैठकें हो चुकी हैैं और अब तस्वीर बिल्कुल साफ हो गई है। जिसके बाद ही अब योजनाओं को डेवलप करने के लिए अंतिम रूप से कदम बढ़ाए जा रहे हैैं।