लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी की सड़कों पर ओवरलोड ट्रक खुलेआम चलते दिख रहे हैं। जबकि परिवहन मंत्री से लेकर प्रमुख सचिव तक ऐसे वाहनों के खिलाफ एक्शन के आदेश दे चुके हैं। आल यह है कि ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ ऑफिस के बाहर ही कई ओवरलोड ट्रक खड़े हैं। वहीं अधिकारी ओवरलोड वाहनों पर लगातार एक्शन का दावा करते हैं।

मिलीभगत से चल रहा खेल

ट्रक ऑपरेटर, ट्रक के पीछे गेट के ऊपर अतिरिक्त फंटी लगाकर उसकी लंबाई को बढ़ाकर खेल कर रहे हैं। जिससे अतिरिक्त मिट्टी, मौरंग या गिट्टी आदि ले जाई जा सके। विभाग के अधिकारी इस खेल को नजरअंदाज कर रहे हैं। पहले ओवरलोड ट्रक मिलने पर प्रति टन दो हजार रुपए जुर्माना लगता था। नियमावली में संशोधन के बाद नियमित लोड के बाद पहले टन पर 20 हजार का जुर्माना लगाया जाता है। इसके बाद प्रति अतिरिक्त टन पर 2 हजार का जुर्माना होता है। ट्रक ऑपरेटरों की अधिकारियों से सेटिंग के चलते ओवरलोड ट्रकों पर एक्शन नहीं लिया जाता है।

ओवरलोड ट्रकों पर लगातार कार्रवाई हो रही है। इसके लिए बाकायदा अभियान भी चलाया जाता है। अगर कई कोई सूचन मिलती है तो उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

-अमित राजन राय, एआरटीओ प्रवर्तन

**********************************

ड्राइविंग सिखाने वाले वाहनों की हुई जांच, मिली खामियां

राजधानी में गाड़ी सिखाने के नाम पर मनमानी कर रहे लाइट मोटर ट्रेनिंग स्कूलों की लगातार शिकायतें मिल रही थीं, जिसको देखते हुए इन सभी स्कूल संचालकों को आरटीओ जांच के लिए बुलाया गया। सोमवार को आफिस पहुंचे स्कूल संचालकों के वाहनों में जांच के दौरान कई खामियां मिलीं, जिनको दुरुस्त कराकर दोबारा बुलाया गया है। वहीं, जांच में नहीं पहुंचे संचालकों को नोटिस भेजी गई है।

मिलीं कई खामियां

राजधानी में कुल 35 रजिस्टर्ड लाइट मोटर ट्रेनिंग स्कूल हैं, कई बिना रजिस्ट्रेशन के भी चल रहे हैं, जिनको लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं। जिसके बाद सभी को आरटीओ बुलाया गया। पर इनमें केवल 19 मोटर ट्रेनिंग स्कूल संचालक ही जांच के लिए पहुंचे। इस दौरान उनके वाहनों में फायर एक्सटिंग्विशर, कलर, लाइट, हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट, वाहन में ब्रेक की स्थिति और अन्य तकनीकी जांच की गई। इनमें फेड कलर और लाइट की समस्या समेत एचएसआरपी न होने की खामियां मिलीं। जिसके बाद इन सभी स्कूल संचालकों को ये खामियां दुरुस्त कर तीन दिन के अंदर फिर आरटीओ में वाहन चेक कराने के लिए बुलाया गया है।