लखनऊ (ब्यूरो)। चंद्रिका देवी मंदिर किसान पथ मोड़ के पास रविवार सुबह एक तेज रफ्तार ओवरलोड डंपर ने एक ई-रिक्शा को करीब 50 मीटर तक घसीटा। जिससे चालक धीरज गोस्वामी (20) की मौत हो गई। जबकि अन्य दो सवारियां घायल हो गईं। हादसे के बाद डंपर रोड किनारे मिट्टी में धंस गया, जिसके बाद आरोपी चालक गाड़ी को मौके पर छोड़ फरार हो गया। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से सभी को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। बीकेटी थाना पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

डंपर के पहिये के नीचे आया चालक

धीरज गोस्वामी कठवारा रामगढ़ मजरा के रहने वाले थे। सुबह वह क्रिकेट एकेडमी के पास से दो सवारियां बैठाकर ई-रिक्शा से आगे बढ़ा। इस बीच हरधौरपुर के पास चंद्रिका देवी रोड और निर्माणाधीन किसान पथ चौराहे के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने ई-रिक्शा में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर से धीरज गोस्वामी ई-रिक्शा से उछलकर डंपर के पहिए के नीचे आ गए। डंपर सड़क किनारे कच्चे मार्ग पर उतरा और ओवरलोड होने के कारण मिट्टी में धंस गया। जबकि ई-रिक्शा पर बैठी सवारियां उछलकर सड़क किनारे गिरने से घायल हो गईं।

सड़क जाम कर किया हंगामा

हादसे के बाद धीरज के परिजन, रिश्तेदार व गांव वालों ने नारेबाजी कर हंगामा शुरू कर दिया और सड़क जाम कर दी। हंगामे की सूचना पर बीकेटी थाना प्रभारी ब्रजेश चंद्र तिवारी, एसडीएम सतीश चंद्र त्रिपाठी मौके पर पहुंचे। जेसीबी मंगवाकर डंपर को खींचा गया। स्थानीय लोगों ने चालक की गिरफ्तारी और मृतक आश्रित परिवार को 20 लाख रुपये मुआवजे की मांग कर सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया। करीब घंटे भर चले हंगामे के बाद पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए।

गांव वालों ने की शिकायत

पुलिस जांच में सामने आया कि निर्माणाधीन आउटर रिंग रोड पर तहसील मोड़ के पास पटाई का कार्य चल रहा है। इसी के लिए डंपर रैथा रोड स्थित समाधान पुरवा के पास से मिट्टी लोड कर आ रहा था। गांव वालों ने पुलिस से डंपरों के तेज रफ्तार से संचालन पर रोक लगाने के लिये शिकायत की है। वहीं, थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिवारीजन की तहरीर पर अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी चालक को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।