लखनऊ (ब्यूरो)। पहले जहां विदेशी प्रजातियों के डॉग्स को घर में पालना स्टेटस सिंबल माना जाता था, वहीं अब कई ऐसे डॉग मालिक हैैं, जो घर में पले विदेशी नस्ल के डॉग के बिहेवियर से परेशान होकर उसे रोड पर या इधर-उधर छोड़ दे रहे हैैं। पिछले एक महीने में ऐसे केसेस में खासी बढ़ोत्तरी हुई है। नगर निगम की ओर से लावारिस डॉग्स को जब्त कर लिया गया है और उनके बिहेवियर की स्टडी करने के साथ ही उन्हें गोद देने के लिए अन्य लोगों से कांटेक्ट भी किया जा रहा है।

दीपावली के बाद बढ़े केस

राजधानी में पिटबुल द्वारा अपनी ही मालकिन को मौत के घाट उतारे जाने के बाद वैसे तो कई लोगों की ओर से नगर निगम से अपने डॉग के बिहेवियर को लेकर संपर्क किया गया था, लेकिन दीपावली के बाद घरों में पले विदेशी नस्ल के डॉग्स को बेसहारा छोडऩे के केस बढ़ गए हैैं, जिसकी वजह से निगम के अधिकारी खासे परेशान हैैं।

अभी तक एक दर्जन डॉग्स मिले

निगम अधिकारियों की माने तो अभी तक विदेशी नस्ल के डॉग्स को बेसहारा छोड़े जाने को लेकर एक दर्जन से अधिक मामले सामने आ चुके हैैं। इन विदेशी नस्लों में पिटबुल, ग्रेड डेन, जर्मन शेफर्ड इत्यादि शामिल हैैं। पहले जहां इन डॉग्स को पालने को लेकर क्रेज नजर आता था, वहीं अब कहीं न कहीं इनसे लोग दूरी बना रहे हैैं और उन्हें बेसहारा छोड़ दे रहे हैैं। नगर निगम के एनिमल वेलफेयर ऑफिसर की माने तो वैसे तो अभी पूरी तरह से कारण स्पष्ट नहीं है कि आखिर विदेशी नस्ल के पालतू डॉग्स को बेसहारा क्यों छोड़ा जा रहा है।

पटाखों का शोर तो वजह नहीं

निगम अधिकारियों की माने तो वैसे तो अभी यह कहना मुश्किल है कि डॉग्स का बिहेवियर आक्रामक क्यों हुआ है। हालांकि, दीपावली के बाद ही विदेशी नस्ल के डॉग्स को बेसहारा छोड़ा गया है। इस वजह से यह माना जा सकता है कि हो सकता है कि पटाखों के शोर की वजह से डॉग्स का बिहेवियर आक्रामक हो गया हो, जिसके चलते इन्हें सड़क पर या इधर-उधर छोड़ दिया गया हो। डॉग्स के बिहेवियर की कंपलीट स्टडी करने के बाद ही सही तस्वीर सामने आ सकेगी।

डॉग मालिकों से अपील

डॉग मालिकों से अपील भी की गई है कि अगर उनका पालतू डॉग का बिहेवियर आक्रामक हो जाता है तो उसे लावारिस न छोड़ें। इसकी जानकारी नगर निगम में दें, ताकि टीम मौके पर जाकर डॉग को अपने कब्जे में ले सके। अगर आक्रामक बिहेवियर वाले डॉग को इधर-उधर छोड़ दिया जाता है तो इससे दूसरों के लिए संकट उत्पन्न हो सकता है।

डॉग्स को भोजन जरूर दें

यह भी अपील की गई है कि अगर आपके घर के आसपास स्ट्रीट डॉग्स हैैं तो उन्हें भोजन भी दें। इसकी वजह यह है कि पर्याप्त भोजन न मिलने की वजह से ही ज्यादातर मामलों में स्ट्रीट डॉग्स आक्रामक हो जाते हैैं। अगर उन्हें पर्याप्त भोजन मिलेगा तो साफ है कि डॉग बाइट के केस में कमी देखने को मिल सकती है।

यह बात सही है कि दीपावली के बाद विदेशी नस्ल के पालतू डॉग्स के बिहेवियर में चेंज आने के कारण उन्हें लावारिस छोड़े जाने के मामले बढ़े हैैं। अभी तक एक दर्जन से अधिक डॉग्स को निगम जब्त कर चुका है। सबसे यही अपील है कि अपने डॉग्स के बिहेवियर पर नजर रखें और बिहेवियर आक्रामक होने पर इसकी जानकारी निगम को दें।

-डॉ। अभिनव वर्मा, एनिमल वेलफेयर ऑफिसर, नगर निगम