- 928 केंद्रों पर होगा आयोजन, अभ्यर्थियों को डेढ़ घंटे पहले पहुंचना होगा

<द्गठ्ठद्द>रुष्टयहृह्रङ्ख: प्रदेश में शनिवार को 928 केंद्रों पर पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। गौरतलब है कि इस बार पॉलीटेक्निक में प्रवेश के लिए करीब पौने चार लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।

दो लाख सीटों पर होगा प्रवेश

प्रवेश परीक्षा के लिए केंद्रों पर कोरोना गाइडलाइन के पूर्ण पालन के निर्देश जारी किए गए हैं। साथ ही अभ्यíथयों को कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए परीक्षा केंद्रों पर डेढ़ घंटा पहले पहुंचने के लिए निर्देशित किया गया है। इसके साथ ही कोरोना के मद्देनजर मानक से अधिक शारीरिक तापमान वाले अभ्यर्थियों के बैठने के लिए अलग व्यवस्था की गई है। वहीं, 15 सितंबर को भी दो पालियों में प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव एसके वैश्य ने बताया कि अपर मुख्य सचिव राधा एस चौहान ने परीक्षा से संबंधित सभी निर्देश जारी कर दिए हैं। परीक्षा के दौरान कोविड -19 संक्रमण से सुरक्षा की विशेष व्यवस्था होगी। सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने जनपद में परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था पर नजर रखेंगे। गौरतलब है कि इस बार प्रदेश में 150 राजकीय, 19 सहायता प्राप्त समेत 1127 निजी पॉलीटेक्निक में करीब पौने दो लाख सीटों पर प्रवेश होगा।

----

परीक्षा का शेड्यूल :

इंजीनियरिंग और फार्मेसी की ऑफलाइन परीक्षा

12 सितंबर

-इंजीनियरिंग ए ग्रुप - सुबह 9 से 12 फार्मेसी ई ग्रुप

- दोपहर 2:30 से 5:30 अन्य ग्रुप और लेटरल एंट्री की ऑनलाइन परीक्षा

----

15 सितंबर

-अन्य ग्रुप (बी,सी, डी, एफ,जी, एच, आई) - सुबह 9 से 12

-लेटरल एंट्री के ग्रुप (1 से 8 तक) - दोपहर 2:30 से 5:30