लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी की कई बड़ी मार्केट्स में जहां काफी अव्यवस्थाएं नजर आती हैं, वहीं तेजी से डेवलप होती तेलीबाग मार्केट को लेकर कहा जा सकता है कि यहां चीजें पूरी तरह पटरी पर भले न हों, पर मुसीबतों का आलम यहां बाकी बाजारों की तुलना में काफी कम है। इस मार्केट की मुख्य समस्या अधिकृत पार्किंग, टॉयलेट और पेयजल की प्रॉपर व्यवस्था न होना है। वहीं, अगर सुरक्षा से जुड़े बिंदुओं की बात की जाए तो यहां सीसीटीवी लगाने संबंधी जो कदम उठाए गए हैैं, वे अन्य मार्केट्स के लिए नजीर हैैं। व्यापारियों का कहना है कि पार्किंग व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने को लेकर कई बार मांग की जा चुकी है, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है।

पार्किंग के इंतजाम नहीं

इस मार्केट में 600 से अधिक छोटी-बड़ी दुकाने हैैं। अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये बेहद घनी मार्केट है। यहां डेली हजारों कस्टमर्स आते हैं। इसके बावजूद इस मार्केट में कहीं भी पार्किंग के प्रॉपर इंतजाम नहीं हैैं। जिसकी वजह से व्यापारियों और कस्टमर्स को रोड पर ही अपने वाहन पार्क करने को मजबूर होना पड़ता है। रोड पर वाहन पार्क होने की वजह से यहां अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है। व्यापारियों का कहना है कि यहां पर नगर निगम की जमीन खाली पड़ी हुई है, जिसे पार्किंग में तब्दील किया जा सकता है। अगर पार्किंग की सुविधा हो जाए तो निश्चित रूप से यहां के कारोबार पर भी सकारात्मक असर देखने को मिलेगा।

पेयजल के इंतजाम नहीं

घनी मार्केट होने के बावजूद यहां पर पेयजल के कोई ठोस इंतजाम नहीं हैं, जिसकी वजह से व्यापारियों और कस्टमर्स को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। व्यापारियों का कहना है कि उन्हें अपने स्तर से ही पेयजल की व्यवस्था करनी पड़ती है। गर्मी के मौसम में तो स्थिति और भी खराब हो जाती है। पेयजल के इंतजाम जल्द से जल्द किए जाने चाहिए, ताकि इस समस्या से निजात मिल सके।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

स्थानीय व्यापारियों के संयुक्त प्रयास से मार्केट में सुरक्षा के इंतजामों को पुख्ता किया गया है। यहां व्यापारियों की ओर से पांच लाख रुपये खर्च करके कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैैं, जिसका बकायदा एक कंट्रोल रूम भी बना हुआ है। इस कदम से व्यापारियों के साथ-साथ मार्केट में आने वाले कस्टमर्स भी खुद को सुरक्षित महसूस करते हैैं। अगर तेलीबाग मार्केट की तरह ही अन्य मार्केट में भी ऐसे ही कदम उठाए जाएं तो व्यापारियों और कस्टमर्स असुरक्षित महसूस नहीं करेंगे।

रोड की कंडीशन भी ठीक

जहां भूतनाथ व अमीनाबाद इत्यादि मार्केट्स में रोड की कंडीशन बहुत बेहतर नहीं है, वहीं इस मार्केट में ऐसी कोई समस्या नहीं है। मेन रोड पर मार्केट स्थित होने के कारण यहां की रोड चकाचक है। जिसका असर भी कारोबार पर देखने को मिलता है। हालांकि, गलियों में रोड्स की कंडीशन को बेहतर किया जाना चाहिए। जिस तरह से इस मार्केट में रोड बेहतर है, ठीक उसी तरह राजधानी की सभी प्रमुख मार्केट्स में भी रोड्स की कंडीशन पर फोकस किया जाना चाहिए, ताकि हादसों का खतरा टल सके।

अतिक्रमण की समस्या

हाल में ही आयोजित इंवेस्टर्स समिट और जी20 बैठकों के मद्देनजर तेलीबाग एरिया में व्यापक स्तर पर अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया था। जिसके बाद मार्केट परिक्षेत्र में फुटपाथ बिल्कुल क्लियर हो गया था, लेकिन गुजरते वक्त के साथ हालात बेहद खराब हो गए हैैं। एक बार फिर से शनि मंदिर चौराहे से लेकर राम भरोसे मैकू लाल इंटर कॉलेज के गेट तक फुटपाथ पर अतिक्रमण की समस्या नजर आने लगी है। फुटपाथ पर अतिक्रमण होने की वजह से लोग सड़क पर खड़े होकर शॉपिंग करते हैं, अपने वाहन वहीं पार्क कर देते हैं, जिसके चलते बाकी राहगीरों को आने-जाने में परेशानी होती है।

बोले व्यापारी

सबसे पहले तो मार्केट में पार्किंग के इंतजाम पुख्ता किए जाने चाहिए। वर्तमान समय मेें पार्किंग की समस्या बड़ी हो चुकी है, जिसकी वजह से हर कोई परेशान रहता है। पेयजल सुविधा की तरफ भी फोकस किया जाना चाहिए।

-राजन मिश्रा, अध्यक्ष, उप्र आदर्श व्यापार मंडल तेलीबाग

सुरक्षा संबंधी इंतजाम तो पुख्ता हैं, लेकिन पेयजल, टॉयलेट और पार्किंग की तरफ ध्यान दिया जाना चाहिए। अगर पार्किंग की व्यवस्था बेहतर हो जाए तो कारोबार पर भी असर देखने को मिलेगा।

-राजू बाजपेयी, महामंत्री, आदर्श व्यापार मंडल तेलीबाग

लंबा वक्त गुजर चुका है, लेकिन अभी तक पार्किंग की समस्या जस की तस बनी हुई है। पार्किंग न होने की वजह से लोगों को रोड पर ही वाहन पार्क करने पड़ते हैैं, जिसकी वजह से जाम लगता है।

-शेर अली खान, वरिष्ठ महामंत्री, आदर्श व्यापार मंडल तेलीबाग

रोड और सुरक्षा के इंतजाम तो पुख्ता हैैं, लेकिन पार्किंग की समस्या की तरफ फोकस करना चाहिए। इसके साथ ही पेयजल के इंतजाम भी पुख्ता होने चाहिए, ताकि हर किसी को राहत मिल सके।

-राजेश चावला, कोषाध्यक्ष, आदर्श व्यापार मंडल तेलीबाग

बोले लोग

सबसे पहले तो इलाके में अवैध अतिक्रमण की समस्या को दूर किया जाना चाहिए। लोगों ने फुटपाथ पर कब्जा करके दुकानें बना ली हैं।

-सचिन मिश्रा

अगर मार्केट में कहीं मल्टीलेवल पार्किंग की व्यवस्था हो जाए, तो सड़क पर बेतरतीब खड़े होने वाले वाहनों की संख्या काफी कम हो जाएगी।

-विनोद यादव

-इस मार्केट में आपको गलियों में तारों का मकडज़ाल आसानी से नजर आ जाएगा, जो न सिर्फ मार्केट की खूबसूरती कम करता है बल्कि इससे कोई हादसा होने का डर भी बना रहता है।

-अभिनव श्रीवास्तव