लखनऊ (ब्यूरो)। इलेक्ट्रॉनिक सामान के लिए शहर की प्रमुख मार्केट्स में से एक नाका हिंडोला में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। इस मार्केट की मुख्य समस्या यहां पार्किंग और टॉयलेट व्यवस्था न होना है। जिसकी वजह से यहां आने वाले कस्टमर्स और व्यापारियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। व्यापारियों की ओर से कई बार उक्त सुविधाएं दिए जाने की मांग की गई, लेकिन नतीजा सिफर रहा। गुजरते वक्त के साथ हालात और भी ज्यादा खराब होते जा रहे हैैं।

रोड पर ही पार्क होते हैं वाहन

नाका हिंडोला मार्केट में रोजाना चार से पांच हजार कस्टमर्स का फुटफॉल रहता है। त्योहारों के आसपास इसमें दो गुना तक वृद्धि हो जाती है। हैरानी की बात तो यह है कि पूरी मार्केट में कहीं भी पार्किंग की सुविधा नहीं है। जिसकी वजह से व्यापारियों के साथ-साथ कस्टमर्स को भी रोड पर ही वाहन पार्क करने पड़ते हैैं। जिसकी वजह से दिन भर यहां जाम की स्थिति रहती है और पैदल निकलना तक दुश्वार हो जाता है। व्यापारियों की मांग है कि जल्द से जल्द यहां पार्किंग की व्यवस्था की जानी चाहिए, ताकि व्यवस्थित ढंग से वाहन खड़े हो सकें साथ ही जाम की समस्या भी समाप्त हो जाए। व्यापारियों ने यह भी मांग की है कि रोड चौड़ीकरण की तरफ भी फोकस किया जाना चाहिए। अगर रोड चौड़ी हो जाए तो भी काफी हद तक जाम की समस्या कम हो जाएगी। यहां जगह-जगह सड़क पर अतिक्रमण भी कर लिया गया है, जो समस्या को और विकराल कर रहा है।

प्रॉपर टॉयलेट की सुविधा नहीं

घनी मार्केट होने के बावजूद यहां प्रॉपर टॉयलेट की सुविधा नहीं है। इसकी वजह से व्यापारियों के साथ-साथ कस्टमर्स को भी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। व्यापारियों का कहना है कि पूरी मार्केट में कहीं भी पब्लिक टॉयलेट नहीं है साथ ही एक भी पिंक टॉयलेट तक नहीं है। पूरी मार्केट में सिर्फ एक यूरिनल है और उसकी कंडीशन भी खासी खराब है। जिसकी वजह से उसका यूज नहीं किया जाता। व्यापारियों की मांग है कि टॉयलेट की व्यवस्था बेहतर की जानी चाहिए, ताकि हर किसी को राहत मिल सके।

तारों का मकडज़ाल भी

मार्केट में कई जगह तारों का मकडज़ाल फैला है। जिसकी वजह से भी हादसे होने का खतरा बना रहता है। व्यापारियों का कहना है कि जिस तरह से अन्य मार्केट्स में बिजली के तारों को अंडरग्राउंड किया गया है, ठीक उसी तरह इस मार्केट में भी स्मार्ट इलेक्ट्रिफिकेशन किया जाना चाहिए, ताकि हादसे होने का खतरा टल सके साथ ही मार्केट भी स्मार्ट नजर आए। व्यापारियों की यह भी मांग है कि प्रॉपर डस्टबिन की भी व्यवस्था की जानी चाहिए, जिससे रोड पर वेस्ट न नजर आए। हालांकि, व्यापारियों का कहना है कि मार्केट में साफ-सफाई की स्थिति बीते कुछ वक्त में खासी बेहतर हुई है और इसे बरकरार रखना चाहिए।

बोले व्यापारी

मार्केट में साफ-सफाई की व्यवस्था तो बेहतर है, लेकिन सबसे प्रमुख समस्या पार्किंग की है। इस समस्या को जल्द से जल्द दूर किया जाना चाहिए। पार्किंग न होने से रोड पर ही वाहन पार्क होते हैैं। पब्लिक टॉयलेट न होना भी मुसीबत खड़ी करता है।

-जय मिगलानी, महामंत्री, विजय नगर नाका

सबसे पहले तो टॉयलेट की व्यवस्था को बेहतर किया जाना चाहिए। पूरी मार्केट में पब्लिक टॉयलेट और पिंक टॉयलेट की समस्या है। जिसकी वजह से हर किसी को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिम्मेदारों को इस तरफ तुरंत ध्यान देने की जरूरत है।

-श्याम अग्रवाल, अध्यक्ष, विजय नगर नाका

सबसे पहले तो पार्किंग की व्यवस्था को ठीक किया जाना चाहिए। पार्किंग न होने की वजह से रोड पर वाहन पार्क होते हैैं, जिसकी वजह से जाम की समस्या सामने आती है। अगर पार्किंग सुविधा हो जाए तो हर किसी को राहत मिल सकती है।

-कमल गुलाटी, युवा अध्यक्ष, विजय नगर नाका

व्हाट्सऐप नंबर पर आए कमेंट्स

1-अमीनाबाद निवासी राकेश का कहना है कि मार्केट में सबसे पहले तो टॉयलेट की व्यवस्था की जानी चाहिए।

2-भूतनाथ एरिया निवासी सविता का कहना है कि मार्केट में पिंक टॉयलेट नहीं है, जिसकी वजह से महिला कस्टमर्स को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

3-आलमबाग निवासी सतेंद्र का कहना है कि यहां पर पार्किंग की समस्या बेहद गंभीर है। इसकी वजह से दिन भर जाम की स्थिति बनी रहती है। इस समस्या को तत्काल दूर किया जाना चाहिए।

4-इंदिरानगर निवासी अंकुर का कहना है कि सभी मार्केट्स में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। जिसकी वजह से व्यापारियों के साथ-साथ कस्टमर्स को भी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिम्मेदारों को इस तरफ ध्यान देना होगा, जिससे सभी मार्केट स्मार्ट बन सकें।